जमशेदपुर: सुपर साइक्लोन 'अम्फान' को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने बंगाल से सटे सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है. जमशेदपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. बावजूद इसके शहर के चेकनाकों पर तैनात कोरोना वॉरियर्स अपनी ड्यूटी में तैनात है.
तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी
चक्रवात 'अम्फान' को लेकर बंगाल से सटे सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिनमें कोल्हान के तीनों जिला शामिल है. बंगाल से सटे इलाकों के अलावा खरकई-स्वर्णरेखा नदी के तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है.