झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरयू राय के समर्थन में उतरे सुब्रमण्यम स्वामी, ट्वीट कर सांसद ने खड़े किए सवाल - सांसद सुब्रमण्यम स्वामी

पूर्व मंत्री सरयू राय को भाजपा से टिकट नहीं दिए जाने पर पार्टी के अंदर से सवाल उठने शुरू हो गए हैं. सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर लिखा है कि यह दुखद है कि जयप्रकाश के तत्कालीन युवा सहयोगी और झारखंड में भाजपा सरकार के सबसे प्रमुख और ईमानदार मंत्री सरयू राय को बिना किसी कारण के भाजपा के टिकट से वंचित कर दिया गया है.

सरयू राय

By

Published : Nov 22, 2019, 9:56 PM IST

जमशेदपुरःझारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता सरयू राय को टिकट नहीं दिए जाने के खिलाफ अब पार्टी के अंदर से विरोध के सुर निकलने लगे हैं. भाजपा के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर भाजपा को कटघरे में खड़ा किया है. सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट में लिखा यह दुखद है कि जयप्रकाश के तत्कालीन युवा सहयोगी और झारखंड में भाजपा सरकार के सबसे प्रमुख और ईमानदार मंत्री सरयू राय को बिना किसी कारण के भाजपा के टिकट से वंचित कर दिया गया है.

ट्वीट

टिकट नहीं देना दुखद

पूर्व मंत्री सरयू राय को देश भर से समर्थन मिलने लगा है. भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को मलाल है कि झारखंड में भाजपा के पूर्व मंत्री सरयू राय को टिकट नहीं दिया गया. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि जयप्रकाश के तत्कालीन युवा सहयोगी और झारखंड में भाजपा सरकार के सबसे प्रमुख और ईमानदार मंत्री सरयू राय को बिना किसी कारण के भाजपा के टिकट से वंचित कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- सिल्ली विधायक सीमा महतो ने लिया गुरुजी का आशीर्वाद, कहा- जनता दोबारा देगी मौका

सरयू ने जताया आभार

स्वामी के ट्वीट पर सरयू राय ने कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी पुराने मित्र हैं. 1977 में जब भारतीय जनता युवा मोर्चा के वे अध्यक्ष थें तब वह संयुक्त बिहार के भाजयुमो के संगठन महामंत्री थे, तब से उनकी मित्रता चल रही है. उन्होंने कहा कि वह सुब्रमण्यम स्वामी के साथ सन 2012-14 इंडिया अगेंस्ट करप्शन भ्रष्टाचार के विरोध में साथ में लड़ाई लड़ी थी, सुब्रमण्यम स्वामी हमारी पीड़ा को जानते हैं. उन्होंने बड़ी हिम्मत से हमारे बारे में लिखा इसके प्रति मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details