जमशेदपुरःझारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सरयू राय को टिकट नहीं दिए जाने के खिलाफ अब पार्टी के अंदर से विरोध के सुर निकलने लगे हैं. भाजपा के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर भाजपा को कटघरे में खड़ा किया है. सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट में लिखा यह दुखद है कि जयप्रकाश के तत्कालीन युवा सहयोगी और झारखंड में भाजपा सरकार के सबसे प्रमुख और ईमानदार मंत्री सरयू राय को बिना किसी कारण के भाजपा के टिकट से वंचित कर दिया गया है.
टिकट नहीं देना दुखद
पूर्व मंत्री सरयू राय को देश भर से समर्थन मिलने लगा है. भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को मलाल है कि झारखंड में भाजपा के पूर्व मंत्री सरयू राय को टिकट नहीं दिया गया. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि जयप्रकाश के तत्कालीन युवा सहयोगी और झारखंड में भाजपा सरकार के सबसे प्रमुख और ईमानदार मंत्री सरयू राय को बिना किसी कारण के भाजपा के टिकट से वंचित कर दिया गया है.