जमशेदपुर: सेना में बहाली के लिए केंद्र सरकार के अग्निपथ स्कीम (Agnipath Recruitment Scheme) के विरोध में जमशेदपुर में भी छात्रों ने प्रदर्शन किया है. जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर छात्रों ने रेल लाइन पर टायर जलाकर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. इस दौरान कई छात्र रेल लाइन पर बैठकर अग्निपथ का विरोध कर रहे थे. छात्रों के इस प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनें फंसी रही.
Agnipath scheme protest: अग्निपथ स्कीम के विरोध में जमशेदपुर में छात्रों का प्रदर्शन, रेलवे ट्रैक पर टायर जलाकर रोकी ट्रेन - जमशेदपुर की खबर
सेना में बहाली के लिए अग्निपथ भर्ती योजना (Agnipath Recruitment Scheme) का देश भर में पुरजोर विरोध हो रहा है. जमशेदपुर में भी रेलवे ट्रैक पर टायर जलाकर युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों के प्रदर्शन के कारण कई ट्रेन फंसी रही.
ये भी पढे़ं:- पलामू पहुंची अग्निपथ की आंच, युवाओं ने रेलवे ट्रैक किया जाम, इंजन में तोड़फोड़
काफी मशक्कत के बाद परिचालन शुरू: रेलवे ट्रैक को जाम करने की सूचना मिलते ही बागबेड़ा जुगसलाई थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, धरना पर बैठे छात्रों को सीटी एसपी के द्वारा समझाने की कोशिश की गई. काफी मशक्कत के बाद छात्र रेलवे ट्रैक से हटे और ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ. सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि छात्र केंद्र सरकार की नई योजना का विरोध कर रहे थे. हालांकि इनके द्वारा रेलवे ट्रैक को कोई क्षति नहीं पहुंचाई गई है लेकिन इन्हें समझाया गया है कि अगर वे नहीं मानेंगे तो उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया जाएगा. जिससे उनके कैरियर पर असर पड़ेगा. उन्होंने बताया कि छात्रों को समझाया गया कि वह अपने भविष्य से खिलवाड़ ना करें और अपनी बातों को सही मंच पर रखें.