घाटशिला, पूर्वी सिंहभूम: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में रविवार शाम को नकाबपोश बदमाशों ने छात्र-छात्राओं पर हमले किया. जिसके बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. इसी क्रम में सोमवार को घाटशिला कॉलेज के छात्र-छात्राओं अखिल भारतीय लोकतांत्रिक छात्र संगठन (एआईडीएसओ) के बैनर तले विरोध रैली निकाली है. यह रैली घाटशिला कॉलेज होते हुए फुलडूंगरी और घाटशिला के गोपालपुर चौक में आकर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया.
बता दें कि जेएनयू में छात्रों के साथ हुई मारपीट में 20 से ज्यादा छात्र और शिक्षक घायल हुए हैं. घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया है. वाम छात्र संगठन और एबीवीपी, दोनों ही एक-दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया है.