झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वीमेंस कॉलेज की छात्राओं-शिक्षकों ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ मनाया वैलेंनटाइन डे, काटा केक - jamshedpur news

जमशेदपुर के बाराद्वारी में स्थित आशीर्वाद भवन वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने वैलेंटाइन डे मनाया. यहां छात्राओं ने बुजुर्गों के साथ केक काटा और खुशियां मनाईं.

students celebrated Valentine Day with elderly
वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ मनाई वेलेंनटाइन डे

By

Published : Feb 14, 2021, 8:39 PM IST

जमशेदपुरःशहर के बाराद्वारी में स्थित आशीर्वाद भवन वृद्धाश्रम में रविवार को बुजुर्गों के साथ वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने वैलेंटाइन डे नए अंदाज में मनाया. KU की पूर्व कुलपति सह वीमेंस कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर शुक्ला महांती के नेतृत्व में MBA की छात्राओं और शिक्षकों ने आशीर्वाद भवन में बुजुर्गों ने केक काटा और खुशियां मनाईं. बुजुर्गों को उपहार भी दिए.

इसे भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय रेस वाकिंग चैंपियनशिप का दूसरा दिन, मंत्री बन्ना गुप्ता ने 50 किलोमीटर रेस वॉकिंग प्रतिस्पर्धा का किया उद्घाटन

प्राचार्य प्रोफेसर शुक्ला महांती ने बताया कि काॅलेज के एमबीए की शिक्षक और छात्राओं ने बुजुर्गों के के लिए यह भेंट इकठ्ठा की है, क्योंकि उन्हीं के आशीर्वाद से बच्चियों का भविष्य सुंदर होगा. वहीं बुजुर्गों ने भी प्राचार्या, छात्राओं और शिक्षकों को आशीर्वाद दिया. इस मौके पर सबकी आंखें खुशी से नम हो उठीं. साथ ही प्राचार्य ने कहा कि हम सभी को यह दिन हमेशा याद रहेगा. इस मौके पर एमबीए विभाग की शिक्षक डाॅ. श्वेता प्रसाद, डाॅ. केया बनर्जी, डाॅ. सुमन कुमार तिवारी और डाॅ. छगनलाल अग्रवाल ने कार्यक्रम के सफल संयोजन में योगदान दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details