झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छात्र ने खेल-खेल में पिता के पिस्टल से चलाई गोली, हालत गंभीर - सर्विस पिस्टल से फायरिंग

जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के ह्यूम पाईप के रहने वाले एक छात्र ने गलती से फायरिंग कर दी. गोली छात्र के पैर में लगी है. आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.

student-opened-fire-in-jamshedpur
छात्र ने की फायरिंग

By

Published : Dec 2, 2020, 12:41 AM IST

जमशेदपुर: शहर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के ह्यूम पाईप के रहने वाले एक छात्र ने खेल-खेल में पिता के पिस्टल से गोली चला दी. छात्र ने पिता के सर्विस पिस्टल से गलती से फायरिंग कर दी, जिससे छात्र के पैर में गोली लग गई. उसे आनन फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.


जमशेदपुर में सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के ह्यूम पाईप के रहने वाले छात्र हेमंत कुमार ने अपने पिता विनय राय के घर में रखी सर्विस पिस्टल से फायरिंग कर दी. छात्र अपने पिता के पिस्टल से मंगलवार को खेल रहा था, तभी अचानक पिस्टल का ट्रिगर दब गया, जिसके कारण गोली चल गई. गोली छात्र के दाहिने पैर में लग गई. घटना के कुछ देर के बाद परिजनों को इसकी जानकारी हुई. घायल छात्र मूर्छित अवस्था में घर में पड़ा था. छात्र के पैर से खून निकल जाने के कारण वह बेहोश हो गया था. आनन फानन में परिजनों ने घायल छात्र को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों की टीम ने बेहतर इलाज के लिए छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती किया. फिलहाल छात्र का इलाज चल रहा है.

इसे भी पढे़ं:- दो करोड़ की ठगी के पांच आरोपी गिरफ्तार, सरगना को तलाश रही जमशेदपुर पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही सीतारामडेरा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. सिटी एसपी सुभाषचन्द्र जाट ने बताया कि सर्विस पिस्टल के लाइसेंस की जांच की जाएगी, घर में मौजूद सदस्यों से भी पूछताछ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details