जमशेदपुर: शहर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छात्र हेमंत कुमार ने खेल-खेल में मंगलवार को पिस्टल से गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गया था. बुधवार को पुलिस ने पिस्टल जब्त कर लिया.
छात्र ने जिस पिस्टल से गोली चलाई थी, वह टाटा स्टील कंपनी के सुरक्षा विभाग में तैनात जयराम सिंह के बेटे अनंत सिंह की है. जयराम सिंह की मौत साल 2008 में अपराधियों ने कर दी थी. इस कारण बेटे अनंत ने अपनी सुरक्षा के लिए लाइसेंसी पिस्टल लिया था. मंगलवार की शाम अनंत एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकला था. इसी दौरान उससे पिस्टल का ट्रिगर दब गया, जिससे गोली चल गई. गोली उसके दाहिने पैर में लगी.