जमशेदपुर:जिला के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा ने जेईई मेंस का रिजल्ट जारी होने के बाद आत्महत्या कर लिया है. सूचना मिलने पर पुलिस शव को कोविड जांच के लिए एमजीएम भेज दिया है. मामले में मृतिका के पिता ने बताया है कि उनकी बेटी जेईई मेंस के परीक्षा परिणाम में असफल होने के बाद आत्महत्या किया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
छात्रा ने की आत्महत्या
जिले के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरहरगुट्टू बड़ा तालाब के पास रहने वाली 18 वर्षीय छात्रा श्रुति कुमारी ने आत्महत्या कर लिया है. सुबह कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर घर वालों ने जब आवाज दिया कोई जवाब नहीं मिलने पर घर वालों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर जाने के बाद देखा गया कि श्रुति ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर डांस के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: जिला प्रशासन ने लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील, निबंधन के लिए जारी किया लिंक
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक श्रुति केरला पब्लिक स्कूल की 12वीं की छात्रा थी, जो पिछले दिनों जेईई मेंस का एग्जाम दिया था. वो जमशेदपुर में कोचिंग सेंटर नारायणा से जेईई मेंस की तैयारी की थी. आपकों बता दें कि 11 सितंबर शुक्रवार की देर रात जेईई मेंस का रिजल्ट जारी होने के बाद श्रुति अपनी बड़ी बहन को बताया कि वह परीक्षा में फेल हो गई है और वह अपने कमरे में सोने चली गई, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. मृतिका के पिता मिथिलेश पांडेय अग्निशमन विभाग में काम करते है. उन्होंने बताया है कि उनकी दूसरी बेटी श्रुति आत्महत्या जैसी घटना का विरोध करती थी और कहा करती थी कि इस तरह की घटना परिवार और समाज के लिए घातक है. शुक्रवार की देर शाम वो खुश थी सब कुछ ठीक था, लेकिन ऐसा क्यों किया उसने समझ मे नहीं आ रहा है. वहीं इस घटना के बाद बागबेड़ा थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.