झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंडः अवैध कामों में लिप्त पुलिसकर्मी होंगे दंडित, आपराधिक वारदातों पर डीआईजी के सख्त निर्देश - आपराधिक वारदातों को लेकर डीआईजी सख्त

जमशेदपुर में कोल्हान रेंज के डीआईजी राजीव रंजन ने जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. डीआईजी ने साफ तौर पर कहा कि कोई भी पुलिसकर्मी अवैध धंधे में शामिल न हों, न ही कोई पुलिसकर्मी जमीन की दलाली में शामिल होंगे. बढ़ते अपराध पर भी सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए.

डीआईजी राजीव रंजन
डीआईजी राजीव रंजन

By

Published : Jun 16, 2020, 5:27 AM IST

जमशेदपुरः जिले में बढ़ती वारदातों को लेकर प्रशासन सतर्क है. इसी क्रम में कोल्हान डीआईजी ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने शहर में बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कई दिशा निर्देश दिए.

अवैध कामों में लिप्त पुलिसकर्मी होंगे दंडित

डीआईजी ने बताया है की डीजीपी का मैसेज है कि पुलिस अपना एजेंडा न चलाए केवल अपना काम करे. कोई अवैध काम में शामिल नही हो नहीं तो कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.

जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना परिसर स्थित सभागार में कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की है. देर रात तक हुई बैठक में डीआईजी, एसएसपी, सीटीएसपी समेत सभी डीएसपी मौजूद रहे.

शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चर्चा करते हुए डीआईजी ने सभी पुलिस अधिकारियों को अपराध पर लगाम लगाने के लिए कई दिशा निर्देश दिए हैं और आपराधिक गैंग पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने को कहा है.

बैठक में कोरोना महामारी से निपटने के साथ-साथ अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को तत्परता के काम करने के लिए कहा है. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन ने बताया है कि डीजीपी का मैसेज है कि कोई भी पुलिसकर्मी अवैध धंधे में शामिल न हों, न ही कोई पुलिसकर्मी जमीन की दलाली में शामिल होंगे

यह भी पढ़ेंःरांचीः सिदो कान्हू मुर्मू विवि के रजिस्ट्रार को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, JPSC नियुक्ति घोटाला से जुड़ा है मामला

अगर ऐसा हुआ तो नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि पुलिस अपना काम करे कोई थानेदार अपना एजेंडा नहीं चलाएंगे. उन्होंने बताया है कि नक्सल पर पुलिस की नजर है.

बाहर से आये प्रवासी मूदर उनके सम्पर्क में न आएं इसके लिए पुलिस अपना काम कर रही है. डीआईजी ने कहा है कि नक्सल 67 साल पुरानी देन है. इससे किसी व्यक्ति या परिवार को लाभ नहीं हुआ है. ग्रामीण जनता भी अब समझ चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details