झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में मंदिर की चारदीवारी निर्माण पर दो गुटों में पथराव, महिला समेत 3 लोग जख्मी - काली मंदिर की चारदीवारी निर्माण पर दो गुटों में पथराव

जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के काली मंदिर में चारदीवारी निर्माण को लेकर दो गुटों के बीच जमकर पथराव हुआ. इस पथराव में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए.

Stoning in two groups for boundary wall of temple in Jamshedpur
जमशेदपुर में मंदिर की चारदीवारी निर्माण पर दो गुटों में पथराव

By

Published : Nov 17, 2020, 5:30 PM IST

Updated : Nov 17, 2020, 6:09 PM IST

जमशेदपुर:शहर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर 5 स्थित गिट्टी मशीन के पास काली मंदिर में चारदीवारी निर्माण को लेकर मंगलवार को दो गुटों के बीच पथराव हुआ. इस पथराव में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देखें पूरी खबर

बिरसानगर के जोन नंबर पांच अचानक रणभूमि में तब्दील हो गया. बस्ती के लोगों ने ही एक-दूसरे पर पथराव कर दिया. अचानक काली मंदिर के पास पथराव होने से वहां अफरातफरी मच गई. कई वाहनों के शीशे टूट गए. हालांकि, सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और मोर्चे को संभाला. इसके बाद पत्थर चलाने वाले युवक वहां से भाग खड़े हुए. यह काली मंदिर बिरसानगर इलाके में पड़ता है और थाने से ज्यादा दूर भी नहीं है.

ये भी पढ़ें-12वां ब्रिक्स सम्मेलन LIVE : पाक पर पीएम का हमला, कहा- आतंक के समर्थकों का हो विरोध

बताया जा रहा है कि सोमवार की रात से ही दो गुटों के बीच हल्की कहासुनी शुरू हो गई थी. मंगलवार को चारदीवारी की निर्माण से बात बिगड़ी. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया. दोनों गुटों के समर्थन में बस्‍ती के युवकों की टोली पहुंच गई और पथराव करने लगी. घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोगों ने बिरसानगर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने युवकों को खदेड़ा. फिलहाल पुलिस ने काली मंदिर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है.

Last Updated : Nov 17, 2020, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details