झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दो पक्षों में जमकर मारपीट, रात के अंधेरे में हुई पत्थरबाजी, 12 से अधिक लोग घायल - जमशेदपुर में पत्थरबाजी

जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई. मौके पर पहुंची पुलिस पर भी युवकों ने पत्थर चलाया. झगड़े में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी

By

Published : Oct 30, 2019, 9:38 AM IST

जमशेदपुरः सोनारी थाना क्षेत्र में देर रात हंगामे के बाद दो बस्ती में जमकर झड़प हुई. इस घटना में कपालीबस्ती और कुम्हारपाड़ा के युवकों के बीच मारपीट हो गई. जिसमें 12 से अधिक महिला और पुरुष घायल हो गए. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जुआ खेलने को लेकर दोनों बस्ती के युवकों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद मामला पत्थरबाजी तक पहुंच गया.

देखें पूरी खबर

कपाली बस्ती के कुमाड़ पाड़ा में अज्ञात लोग अचानक घर में घुस कर तोड़फोड़ करने लगे. इस दौरान बाहर खड़ी गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना में बस्ती के कई युवक घायल हो गए. घटना से आक्रोशित कुमारपाड़ा के लोग थाना पहुंचे और घटना का विरोध जताते हुए जमकर बवाल काटा. बताया जा रहा है कि दोनों बस्ती के बीच पुराने विवाद को लेकर अक्सर युवकों के बीच मारपीट की घटना होती है.

ये भी पढ़ें-रांची: अवैध संबंधों के कारण हुई थी रुस्तम की हत्या, पत्नी ही निकली मुख्य साजिशकर्ता

पुलिस को मिली जानकारी के बाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. इस दौरान कुछ युवकों ने पुलिस पर भी पथराव शुरू कर दिया. हालांकि काफी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया गया. वहीं, मौका देख कपाली बस्ती के युवक भाग खड़े हुए. जिसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया और घरों में मौजूद कई युवकों को हिरासत में ले लिया. मारपीट में हुए घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details