जमशेदपुरः शहर के पोटका प्रखंड क्षेत्र के अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद के सरकारी वाहन पर अज्ञात लोगों ने पथराव किया. उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया. सीओ ने मामले की सूचना कोवाली थाना को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयन किया और जांच में जुट गई.
जमशेदपुरः पोटका अंचलाधिकारी की गाड़ी पर पथराव, जांच में जुटी पुलिस - जमशेदपुर में पथराव के मामले
जमशेदपुर में पोटका सीओ इम्तियाज अहमद की सरकारी गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी की. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
![जमशेदपुरः पोटका अंचलाधिकारी की गाड़ी पर पथराव, जांच में जुटी पुलिस stone pelting on zonal officer car in jamshedpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11505358-657-11505358-1619140798198.jpg)
इसे भी पढ़ें-अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन पर किया पथराव, जाम लगाया
पोटका सीओ इम्तियाज अहमद हल्दीपोखर पश्चिमी पंचायत मुस्लिम बस्ती में किराये के घर पर रहते हैं. गुरुवार रात सरकारी गाड़ी से हल्दीपोखर बाजार पीओपी आने के क्रम में किसी ने उनकी गाड़ी पर पत्थरबाजी की. जिससे उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया. उन्होंने कोवाली थाना प्रभारी अमित कुमार रविदास को मामले की सूचना दी. सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की. लेकिन कुछ पता नहीं चला. थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि यह घटना निंदनीय है और इसकी जांच चल रही है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.