झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Violence on Ram Navami: जमशेदपुर में राम नवमी विसर्जन जुलूस के दौरान पत्थरबाजी, भारी संख्या में पुलिसबल तैनात - Violence on Ram Navami

शहर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में अखाड़ा जुलूस विसर्जन के दौरान अचानक पत्थरबाजी होने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस वहां पहुंची और मामले को शांत कराया है. सिटी एसपी ने बताया कि दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.

Etv Bharat
भारी संख्या में पुलिस के साथ एसडीओ ने संभाला कमान Stone pelting during immersion of arena procession

By

Published : Mar 31, 2023, 11:02 PM IST

जमशेदपुर: शहर के जुगसलाई थाना क्षेत्र के मारवाड़ी पाड़ा में दशमी की शाम अखाड़ा विसर्जन जुलूस निकलने के दौरान पत्थरबाजी शुरू हो गई. इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. इधर, अखाड़ा जुलूस में शामिल लोगों ने भी जवाब में पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें:Violence on Ram Navami : रामनवमी जुलूस को लेकर हिंसा, प.बंगाल-बिहार में कुछ जगहों पर हिंसा

गौरतलब है कि जमशेदपुर में बीते दिनों नवमी की रात अखाड़ा कमेटी द्वारा जुलूस निकालने पर डीजे और टेलर का इस्तेमाल किया गया था. इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उसे जब्त कर लिया था. प्रशासन की इस कार्रवाई से अखाड़ा कमेटी के लोग नाराज होकर धरने पर बैठ गए और विसर्जन जुलूस निकालने से इंकार कर दिया. वहीं दशमी के दिन शुक्रवार की देर शाम तक प्रशासन और केंद्रीय शांति समिति और अखाड़ा कमेटी की बैठक हुई, जिसमें सांसद भी शामिल हुए. सांसद की पहल पर मामला शांत हुआ और अखाड़ा कमेटी विसर्जन जुलूस निकालने को तैयार हुई. रात 8 बजे के बाद अखाड़ा जुलूस निकलना शुरू हुआ. इसी दौरान जुगसलाई के मारवाड़ी पड़ा रोड में विसर्जन जुलूस पर पत्थरबाजी शुरू हो गई.

विसर्जन के मद्देनजर बिजली विभाग ने दोपहर से रात 12 बजे तक बिजली काट दी थी. जिसके कारण पूरे इलाके में अंधकार था, जिसका फायदा उपद्रवियों ने उठाया. इस पत्थरबाजी की घटना के बाद एसडीओ पीयूष जैन और सिटी एसपी के विजय शंकर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. सड़कों पर पत्थर भी बिखरा हुआ था. पुलिस को देख पत्थरबाजी करने वाले भाग गए.

जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों को समझाया गया और मामला शांत हुआ. इस घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. मामले की गंभीरता को देखता हुए रैफ की भी तैनाती कर दी गई है. मामले में सिटी एसपी के शंकर ने बताया कि पत्थरबाजी हुई है. इस तरह की घटना को अंजाम देने वालों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details