झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सड़क से कार हटाने के विवाद में पथराव और फायरिंग, जुगसलाई में दहशत - Panic due to assault and firing

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में गर्ल्स स्कूल रोड में बीच सड़क पर खड़ी कार को हटाने को लेकर जमकर विवाद हुआ, जिसके बाद दो पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग की हुई. घटना के बाद से आसपास के इलाके में दहशत है.

Panic due to firing on car
कार पर फायरिंग से दहशत

By

Published : Jun 4, 2021, 10:54 PM IST

जमशेदपुर: जुगसलाई थाना क्षेत्र में सड़क के बीच खड़ी कार हटाने को लेकर जमकर विवाद हुआ है. जिसके बाद सड़क पर कार खड़ा कर रोड जाम करने वालों ने दूसरे कार चालक की पिटाई कर दी और कार में पथराव कर हवाई फायरिंग किया.

ये भी पढ़ें-बिष्टुपूर के सर्किट हाउस पेट्रोल-पंप के पास युवक पर फायरिंग, मामला दर्ज

बीच सड़क पर हो रही थी अड्डाबाजी

पीड़ित केशव रूंगटा के मुताबिक वे अपने भाई माधव रूंगटा के साथ चाकुलिया से जुगसलाई अपने मामा पुरूषोत्तम अग्रवाल के घर आए हुए थे, शुक्रवार की देर शाम वे अपने भाई के साथ आदित्यपुर एक डॉक्टर के पास जा रहे थे. इस दौरान जुगसलाई गर्ल्स स्कूल रोड में कुछ युवक बीच सड़क पर कार खड़ा कर रोड जाम कर रखा था. रास्ते के बीच से कार को हटाने के लिए कहे जाने पर युवकों ने उनकी कार पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया और कार के शीशे को तोड़ दिया. उसके बाद हवाई फायरिंग कर फरार हो गए.

जुगसलाई थाना में शिकायत दर्ज

घटना के बाद पीड़ितों ने थाना में सूचना दी है. जिसके बाद सीटीएसपी सुभाषचंद्र जाट ने घटना स्थल पहुंचकर मामले में पूछताछ की है. पुलिस के मुताबिक सड़क के बीच में खड़ी कार को हटाने को लेकर मारपीट की घटना हुई , पुलिस ने फायरिंग पर कुछ भी कहने से इंकार किया है. एसपी के अनुसार पूरे मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.

सुभाषचंद्र जाट, सिटी एसपी, जमशेदपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details