जमशेदपुर: आजकल सोशल मीडिया से लेकर तमाम मेन स्ट्रीम मीडिया में वैक्सीन लगवाने के बाद धातु की चीजों को आकर्षित करने के दावे देखे और सुने होंगे. जमशेदपुर के भी एक व्यक्ति ने ऐसा ही दावा किया है. ऐसे में आपके दिमाग में भी आ रहा होगा कि क्या वाकई कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों में चुंबकीय शक्ति बढ़ जाती है? वैक्सीन लगवाने के बाद क्या शरीर चुंबक की तरह काम करने लगता है? इसकी ईटीवी भारत की टीम ने पड़ताल की है.
ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद शरीर में चुंबकीय शक्ति आने का दावा, जानिए क्या है हकीकत
मैग्नेटिक पावर विकसित होने का दावा
पूर्वी सिंहभूम के हलुदबनी पंचायत इलाके में रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग अभिमन्यु प्रसाद श्रीवास्तव का कहना है कि उन्होंने 14 जून 2021 को रेलवे इंस्टिट्यूट में कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी. जिसके बाद उन्हें अपने शरीर में चुंबकीय शक्ति विकसित होने का एहसास हुआ. उन्होंने देखा कि उनके शरीर पर चम्मच, ब्लेड, सिक्के जैसी चीजें आसानी से चिपक रहीं हैं. इस बात की जानकारी जब लोगों को मिली तो अफवाहों का बाजार गर्म हो गया. अभिमन्यु प्रसाद के मुताबिक उनके एक साथी ने उनका ध्यान इस ओर खींचा. उन्होंने बताया की पानी का ग्लास, खाने की थाली, सभी वैक्सीन लेने के बाद उनकी तरफ खिंच रहीं थी. इसी तरह ब्लेड और सिक्का भी उनके शरीर से चिपक रहा है.
ईटीवी भारत की टीम ने की पड़ताल
यह मामला सामने आया तो ईटीवी भारत की टीम 70 साल के अभिमन्यु प्रसाद के दावे के सत्यापन के लिए उनके घर पहुंची, और कैमरे के सामने उनके दावे के मुताबिक गतिविधियों को दोहराने के लिए कहा. देखा गया कि नंगे पांव जमीन पर बैठ कर और चप्पल पहनकर दोनों अवस्था में स्टील का चम्मच उनके माथे और शरीर से चिपक रहा है. जबकि साइंस के मुताबिक लोहे पर चुंबक का असर होता है, स्टील पर नहीं. उनके शरीर पर 5, 2 और 1 का सिक्का आसानी से चिपक रहा था.
सूचना पर पहुंची मेडिकल टीम ने की जांच, दावे को किया खारिज
बुजुर्ग अभिमन्यु प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन मे पहली बार ऐसा महसूस किया है. उन्हें खुद पर यकीन नहीं हो रहा है. वो बताते हैं कि राष्ट्रीय धातुक्रम प्रयोगशाला से उनके कुछ मित्र आए थे. उन्होंने बताया कि हो सकता है कि लंबे समय तक इलेक्ट्रिक इंजन में मेग्नेटिक क्षेत्र में ड्यूटी करने के कारण ऐसा हो रहा है. जबकि वैक्सीन लेने के बाद चुम्बकीय शक्ति की सूचना पर मेडिकल की टीम भी घर आई थी. डॉक्टर ने जांच कर बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है आप स्वस्थ हैं. बुजुर्ग ने यह भी खुलासा किया की वैक्सीन लेने के 30 घंटे बाद अब असर कम हो रहा है.
स्थानीय लोगों ने जताई हैरानी
पूरी घटना को अपनी आंखों से देख रहे स्थानीय युवकों ने इस घटना पर हैरानी जताई है. एक युवक ने कहा कि पहले सुना था आज पहली बार इस तरह की कोई घटना देख रहा हूं. सच क्या है इसकी जांच होनी चाहिए. इसके साथ ही युवक ने संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन को एकमात्र उपाय भी बताया.