झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मर्यादित भाषा में बात करें: BJP - सराकेला न्यूज

सरायकेला में हुए मॉब लिंचिंग के बाद पूरे देश में आक्रोश है. कुछ लोग इसके पक्ष में बयान दे रहे है तो कुछ लोग इसके विपक्ष में बयानबाजी कर रहे हैं. बीते दिनों भाजपा विधायक ने इसे लेकर अपना पक्ष रखा था. जिसके बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है.

दिनेश कुमार ,भाजपा जिला अध्यक्ष

By

Published : Jun 29, 2019, 8:24 AM IST

जमशेदपुरः सरायकेला के धातकीडीह गांव में तबरेज हत्याकांड मामले में बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा विधायक लक्ष्मण टुडू के बयान पर दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने पलटवार किया था. चेयरमैन ने भाजपा विधायक के खिलाफ जिन शब्दों का प्रयोग किया है, उस पर भाजपा महानगर जिला अध्यक्ष ने आपत्ति जताई है.

देखें पूरी खबर

क्या है मामला
जमशेदपुर घाटशिला विधानसभा के भाजपा विधायक ने पिछले दिनों सरायकेला मॉब लिंचिंग पर अपना पक्ष रखा था. जिसमें उन्होंने कहा था कि तबरेज का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. जिसे लेकर जमशेदपुर पहुंचे दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानुल्लाह ने भाजपा विधायक के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. भाजपा महानगर ने वक्फ बोर्ड के चेयरमैन द्वारा लक्ष्मण टुडू के खिलाफ इस्तेमाल भाषा की निंदा की है.

ये भी पढ़ें-सरायकेलाः अप्राकृतिक यौनाचार का फरार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने दूसरी बार किया दबोचा

भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि चेयरमैन के पद पर रहने वाले व्यक्ति को ऐसे शब्दों का इस्तेमाल शोभा नहीं देता है. उन्हें मर्यादित भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले में भाजपा विधायक लक्ष्मण टुडू को अपनी बातों की जानकारी प्रशासनिक पदाधिकारियों को देनी चाहिए भाजपा उनके साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details