जमशेदपुरः सरायकेला के धातकीडीह गांव में तबरेज हत्याकांड मामले में बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा विधायक लक्ष्मण टुडू के बयान पर दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने पलटवार किया था. चेयरमैन ने भाजपा विधायक के खिलाफ जिन शब्दों का प्रयोग किया है, उस पर भाजपा महानगर जिला अध्यक्ष ने आपत्ति जताई है.
क्या है मामला
जमशेदपुर घाटशिला विधानसभा के भाजपा विधायक ने पिछले दिनों सरायकेला मॉब लिंचिंग पर अपना पक्ष रखा था. जिसमें उन्होंने कहा था कि तबरेज का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. जिसे लेकर जमशेदपुर पहुंचे दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानुल्लाह ने भाजपा विधायक के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. भाजपा महानगर ने वक्फ बोर्ड के चेयरमैन द्वारा लक्ष्मण टुडू के खिलाफ इस्तेमाल भाषा की निंदा की है.