झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: एसएसपी ने लिया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज, लोगों से की सावधानी बरतने की अपील - Corona Vaccine at Vaccine Center

पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी डॉ एम तमिल वानन ने वैक्सीन का दूसरा टीका लिया. इस दौरान जिला के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एके लाल, जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ शाहिर पाल के अलावा सदर अस्पताल के अन्य डॉक्टर भी मौजूद रहे. 28 दिन पहले उन्होंने सदर अस्पताल के वैक्सीन सेंटर में कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लिया था.

SSP took second dose of Corona vaccine in jamshedpur
वैक्सीन का दूसरा डोज

By

Published : Mar 21, 2021, 4:58 PM IST

जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वानन ने सदर अस्पताल वैक्सीन सेंटर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन का दूसरा टीका लिया. एसएसपी ने बताया कि वैक्सीन लेने के बाद भी सावधानी बरतने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें: झारखंड के कई राज्यों में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी, जमशेदपुर प्रशासन ने लोगों से की मास्क पहनने की अपील

जमशेदपुर के परसुडीह खास महल स्थित सदर अस्पताल के वैक्सीन सेंटर में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वानन ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा टीका लिया. इस दौरान जिला के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एके लाल, जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ शाहिर पाल के अलावा सदर अस्पताल के अन्य डॉक्टर भी मौजूद रहे. पूरे देश में फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन मुफ्त में दी जा रही है. 28 दिन पहले जिला के एसएसपी डॉ एम तमिल वानन ने सदर अस्पताल के वैक्सीन सेंटर में कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लिया था. 28 दिन बाद रविवार के दिन वैक्सीन का दूसरा टीका लिया है.


लोगों से वैक्सीन लेने की अपील

एसएसपी ने वैक्सीन सेंटर के नियमों का पालन करते हुए टीका लिया. थोड़ी देर आराम करने के बाद वे वैक्सीन सेंटर से बाहर निकले. एसएसपी ने बताया कि कोरोना के दूसरे चरण में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, इसे देखते हुए आम जनता को सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने सभी से मास्क लगाने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details