झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: SSP ने सीमावर्ती चेक पोस्ट का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने पोटका और कोवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चेक पोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

By

Published : Apr 28, 2020, 6:27 PM IST

Updated : May 24, 2020, 4:46 PM IST

given necessary guidelines
आवश्यक दिशा निर्देश दिए

जमशेदपुर: कोविड-19 के संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर घोषित लॉकडाउन की अवधि में विधि व्यवस्था के सफल संधारण हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में आज जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने पोटका एवं कोवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चेक पोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

इसे भी पढे़ं:- कोरोना से निपटने में जुटी बीजेपी, चतरा सांसद ने बरवाडीह की घनी आबादी को कराया सेनेटाइज

इस दौैरान एसएसपी सबसे पहले हाता चौक पहुंचे यहां उन्होने सब्जी विक्रेताओं से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए व्यवसाय करने हेतु निदेशित किया.इसके बाद एसएसपी पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिला के सीमा पर स्थित चेकपोस्ट का भी जायजा लेने के लिए पहुंचे.

सभी चेकपोस्ट पर कड़ाई से करें लॉकडाउन का अनुपालन

हाता से हल्दीपोखर मुख्य बाजार एवं तदुपरांत झारखंड ओडिशा राज्य की सीमा पालीडीह में बने अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पहुंचकर उन्होने तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मौके पर उपस्थित मुसाबनी डीएसपी पीतांबर सिंह खेरवार, चेकपोस्ट के दंडाधिकारी, पोटका थाना प्रभारी अशोक राम, कोवाली थाना प्रभारी शत्रुघ्न पासवान से कहा कि सभी चेकपोस्ट पर कड़ाई से लॉकडाउन का अनुपालन करें, हर आने जाने वाले की गहन जांच सुनिश्चित करें.

इसे भी पढे़ं:- कोरोना से निपटने में जुटी बीजेपी, चतरा सांसद ने बरवाडीह की घनी आबादी को कराया सेनेटाइज

सतर्कता ही है कोविड-19 से बचाव का बेहतर उपाय
इस दौरान संतोष जाहिर करते हुए एसएसपी ने कहा कि आप सभी के लगन और मेहनत से ग्रामीण क्षेत्रों में भी लॉकडाउन का अच्छे से पालन हो रहा है. वरीय पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि खाद्य सामग्री, फल, दूध, दवा व सब्जी खरीदते समय सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन जरूर करें. सतर्कता ही कोविड-19 से बचाव का बेहतर उपाय है.

Last Updated : May 24, 2020, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details