झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: SSP ने किया मुख्यमंत्री दीदी किचन का निरीक्षण, ग्रामीणों को किया जागरूक - झारखंड न्यूज

जमशेदपुर: पूरे देश में 21 दिनों तक के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है. ऐसे में कोई भी जिलावासी भूखा न रहे इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

SSP inspects Chief Minister Didi Kitchen in Jamshedpur
जमशेदपुर में एसएसपी ने किया मुख्यमंत्री दीदी किचन का निरीक्षण

By

Published : Apr 5, 2020, 11:10 PM IST

जमशेदपुर: राज्य में घोषित लॉकडाउन के दौरान कोई भी जिलावासी भूखा न रहे, इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इस क्रम में आज वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने पटमदा प्रखंड के अंतर्गत लावा और गोबरघुसी पंचायत में जेएसएलपीएस की तरफ से संचालित मुख्यमंत्री दीदी किचन का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामीणों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के प्रति जागरूक भी किया गया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव में सामाजिक दूरी एक महत्पूर्ण हथियार है. सभी इसका अनुपालन अवश्य करें. उल्लेखनीय है कि सभी प्रखंड अंतर्गत पंचायत स्तर पर संचालित मुख्यमंत्री दीदी किचन के माध्यम से प्रतिदिन दोपहर और रात्रि का भोजन जरूरतमंदों को आजीविका महिला समूह की महिलाओं द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details