जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम जिले के एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ग्रामीण सुदूरवर्ती थानों में पहुंचे और पुलिस पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया. उन्होंने उनकी समस्याओं को जाना और बंगाल चुनावों को लेकर अलर्ट रहने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने सीमा के चेकनाक पर चौबीसों घंटे ड्यूटी पर तैनात रहने और आने-जाने वाले वाहनों की कड़ाई से चेकिंग करने के भी निर्देश दिया. जिले की सीमावर्ती इलाका नक्सल प्रभावित है. बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सली जिले की सीमाओं में प्रवेश कर सकते हैं. हथियारों की ट्रांसपोर्टिंग हो सकती है.
जमशेदपुर: एसएसपी ने ग्रामीण थानों का किया निरीक्षण, पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर दिए अलर्ट रहने के निर्देश - पदाधिकारियों से विचार विमर्श
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव है. इसे लेकर झारखंड पुलिस भी अलर्ट मोड में है. सोमवार को एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ग्रामीण सुदूरवर्ती थानों में पहुंचे और पुलिस पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया. उन्होंने उनकी समस्याओं को जाना और बंगाल चुनावों को लेकर अलर्ट रहने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इसे भी पढे़ं:जमशेदपुर में शांति समिति की बैठक आयोजित, सिटी एसपी बोले,- कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूरी
कमलपुर थाना में चार थानेदारों के साथ की बैठक
सीमवर्ती थाना क्षेत्रों के दौरे के बाद एसएसपी ने कमलपुर थाना में चार थानेदारों के साथ बैठक की और विचारों का आदान प्रदान किया. बैठक में पश्चिम बंगाल के बड़ाबाजार थानेदार, जिले के एमजीएम थानेदार, कमलपुर थानेदार, बोड़ाम थानेदार और पटमदा के थानेदार मौजूद थे. एसएसपी ने सभी थानेदारों से क्षेत्र की अद्धतन स्थिति की जानकारी ली. थानेदारों से कहा गया है कि असमय किसी तरह की सूचना पर बिना पुष्टि के जाने से परहेज करना है. एलआरपी के दौरान पूरी सुरक्षा होनी चाहिए. उन्होंने सीमवर्ती दोनों क्षेत्र की पुलिस से सूचनाओं के आदान-प्रदान पर भी बल दिया.