जमशेदपुरः कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल एमजीएम हमेशा किसी न किसी बहाने सुर्खियों में रहता है. इस बार अस्पताल मैनपावर की कमी से भी जूझ रहा था, जिसके चलते अस्पतालकर्मियों को आए दिन मरीजों के विरोध का सामना करना पड़ता था. सरकारी अस्पताल में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रसाशन के निर्देश पर गुरुवार को एक एएसआई, एक हवलदार और चार जवानों की अस्पताल में तैनाती की गई है.
एसएसपी ने अस्पताल में छह पुलिस जवानों को नियुक्त किया
कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल मैनपावर की कमी से भी जूझ रहा है, जिस कारण अस्पताल के कर्मियों को इलाज कराने आये मरीज और उनके परिजनों का विरोध का सामना भी करना पड़ता था. इसके मद्देनजर जिले के एसएसपी ने अस्पताल में छह पुलिस जवानों को नियुक्त किया है. अस्पताल में विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गुरुवार को जिले के एसएसपी के छह पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्त की है, जिसमे एक एएसआई, एक हवलदार और चार जवान शामिल है.
SSP ने कोल्हान के सरकारी अस्पताल एमजीएम में 6 पुलिस जवानों को किया नियुक्त, सुचारू रूप से चलेगी विधि व्यवस्था - कोल्हान के सरकारी अस्पताल एमजीएम की सुरक्षा व्यवस्था
कोल्हान का सरकारी अस्पताल एमजीएम मैनपावर की कमी से भी जूझ रहा है, जिस कारण अस्पताल के कर्मियों को इलाज कराने आये मरीज और उनके परिजनों के विरोध का सामना पड़ता था. इसी के मद्देनजर एसएसपी ने अस्पताल में छह पुलिस जवानों को नियुक्त किया है.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुरः ड्राइवर का बेटा बना कोल्हान टॉपर, 95.8% अंक लाकर माता-पिता का बढ़ाया मान
वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर शिफ्ट की ड्यूटी
वहीं, अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में हमेशा विधि व्यवस्था की परेशानी उत्पन्न होती है, जिसके मद्देनजर जिले के एसएसपी के द्वारा ये कदम उठाया गया है. जिससे विधि व्यवस्था दुरुस्त हो पाएगी. जनरल शिफ्ट में जवान ड्यूटी करते है. इसके बाद में वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर शिफ्ट की ड्यूटी बांटी जाएगी. बहरहाल अस्पताल में जवानों के नियुक्त होने से विधि व्यवस्था सुचारू रूप से चलेगी.