जमशेदपुरः शहर के कदमा थाना क्षेत्र में एक स्कूल के खेल शिक्षक पर अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप एक नाबालिग छात्र ने लगाया है. इसको लेकर परिजनों में आक्रोश व्याप्त है. थाना में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी खेल शिक्षक को शिकंजे में ले लिया है. ये मामला तब सामने आया जब घर में छात्र ने आत्महत्या का प्रयास कर रहा था.
इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में 10 वर्षीय बच्चे के साथ युवक ने किया यौनाचार, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
खेल शिक्षक के द्वारा अपने ही स्कूल के 13 वर्षीय छात्र के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला प्रकाश में आया है. आरोपी शिक्षक को पीड़ित छात्र के परिजनों ने पकड़कर थाना को सौंप दिया है. 13 वर्षीय छात्र अपने घर में आत्महत्या का प्रयास कर रहा था, ऐसा करते हुए उसके परिजनों ने समय पर देख लिया, जिसके कारण वह आत्महत्या नहीं कर सका. इसके बाद परिवार वालों को पीड़ित छात्र ने सारी बातें बताई. उसने बताया कि इसकी वजह से ही वो अवसाद के कारण आत्महत्या करने जा रहा था.
पूरा मामला जानने के बाद बच्चे के परिजन सोमवार को स्कूल पहुंचे और खेल शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी. टीचर की पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि खेल टीचर उस छात्र के साथ बीते 5 महीने से अप्राकृतिक यौनाचार कर रहा है. इस दौरान परवेज आलम उसे काफी डराता और धमकाता था. शनिवार को भी उसने उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया गया. पीड़ित छात्र ये बात किसी को बता भी नहीं पाता था, जिससे वह काफी अवसाद में आत्महत्या करने की ठानी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मामले दर्ज कर उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है.