झारखंड

jharkhand

जमशेदपुरः पोटका प्रखंड में बनेगा खेल मैदान, विधायक संजीव सरदार ने किया भूमिपूजन

By

Published : Jun 17, 2020, 12:24 AM IST

पोटका प्रखंड के जामदा पंचायत अंतर्गत देवली गांव में वीर शहीद पोटो हो योजना के तहत खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा. मनरेगा के तहत इस कार्य में बड़ी संख्या में स्थानीय श्रमिकों को रोजगार भी मिलेगा.

खेल मैदान

जमशेदपुरः पोटका प्रखंड के जामदा पंचायत अंतर्गत देवली गांव में वीर शहीद पोटो हो योजना के तहत खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा. इस योजना का विधिवत शिलान्यास विधायक पोटका संजीव सरदार ने किया. इसके अलावा बिरसा हरित ग्राम विकास योजना के अंतर्गत आम बागवानी भी लगाया जाएगा. इसके साथ-साथ मैदान के समीप ही चेंजिंग रूम तथा एक शौचालय भी बनाया जाएगा.

दोनों योजना मनरेगा के तहत पूर्ण होंगी. इस मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि झारखंड सरकार गांव के मजदूरों को गांव में ही रोजगार देने की दिशा में प्रयासरत है. इसी के तहत सरकार गांवों में दर्जनों योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर दे रही है, ताकि हमारे गांव के श्रमिकों को अपने परिवार को छोड़ दूसरे राज्यो में रोजगार की खोज में पलायन ना करना पड़े.

उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलन के लड़ाई में शहीद पोटो हो के सम्मान में इस योजना को लाया गया है. इस योजना के तहत पोटका विधान सभा के प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान का निर्माण होगा जिससे कि ग्रामीण खिलाड़ियों में भी खेल के प्रति रुझान पैदा होगा साथ ही योजना से उन्हें रोजगार भी मिलेगा.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1839 पहुंची, मंगलवार को राज्य में 121 लोग हुए स्वस्थ

आम बागवानी योजना को भी विधायक ने काफी महत्वपूर्ण योजना बतायी. उन्होंने कहा कि पर्यावरण की दृष्टिकोण से यह काफी उपयोगी योजन है. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार, सहायक अभियंता अभिषेक नंदन, कनीय अभियंता अजय मंडल, मुखिया श्यामली नायक, पंचायत सचिव संपत भुइंया,रोजगार सेवक तपन दास, तथा अन्य उपस्थित थे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details