जमशेदपुरः भारत में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसारता जा रहा है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. इसी के मद्देनजर जमशेदपुर में वरीय पुलिस अधीक्षक की ओर से टीम गठित कर पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें इस संक्रमण से खुद को सुरक्षित रखकर ग्रसित मरीजों को सुरक्षा प्रदान करने के बारे में बताया गया.
जमशेदपुरः कोरोना को लेकर पुलिसकर्मियों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण - जमशेदपुर में वरीय पुलिस अधीक्षक की ओर से टीम गठित
जमशेदपुर में वरीय पुलिस अधीक्षक की ओर से टीम गठित कर पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें इस संक्रमण से खुद को सुरक्षित रखकर ग्रसित मरीजों को सुरक्षा प्रदान करने के बारे में बताया गया.
और पढ़ें- लॉकडाउन में गरीबों को नहीं होगी समस्या, 3 लाख लोगों को दिए जाएंगे 10 किलो प्रति व्यक्ति अनाज
पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक की ओर से सीसीआर डीएसपी के नेतृत्व में सोमवार को गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के बीच विशेष प्रशिक्षण दिया गया. इसमें 12 पदाधिकारी और 30 पुलिसकर्मी को इस संक्रमण से बचाव हेतु कई टिप्स दिए गए. कोरोना संदिग्ध मरीज की सुचना मिलने पर वहां से मरीज को सुरक्षित अस्पताल पहुंचना और उस दौरान पुलिसकर्मी खुद को बीच सुरक्षित रखे इस पर कई महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस के बीच साझा किया गया. प्रशिक्षण में पुलिसकर्मियों को कई उपाय बताए गए और प्रोटक्शन किट का प्रयोग करने हेतु सुझाव दिया गया. साथ ही मुंह पर मास्क लगाने तथा बार-बार हाथ धोने आदि सावधानी बरतने के लिए बताया गया.