जमशेदपुरःसाउथ ईस्टर्न रेलवे ने टाटानगर और एर्नाकुलम के बीच एक द्वि-साप्ताहिक(पाक्षिक) स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. इसके लिए रेलवे की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.
28 जनवरी से चलेगी ट्रेन
टाटानगर रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन 28 जनवरी से चलेगी और वापसी में एर्नाकुलम से 31 जनवरी से चलेगी. लॉकडाउन से इस ट्रेन का परिचालन अब तक बंद रहा था. अब साउथ ईस्टर्न रेलवे ने लंबी दूरी की इस ट्रेन को चलाने के लिए अधिसूचना जारी किया है. जिसे देखते हुए टाटानगर में पूरी तैयारी की जा रही है.
शुक्रवार को पहुंचेगी टाटानगर
जानकारी के अनुसार, 08189 टाटानगर-एर्नाकुलम स्पेशल टाटानगर से प्रत्येक गुरुवार और रविवार को 05.15 बजे रवाना होगी, जो शनिवार और मंगलवार को 02.25 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी. वहीं वापसी की दिशा में 08190 एर्नाकुलम-टाटानगर स्पेशल एर्नाकुलम से प्रत्येक रविवार और बुधवार को 06.50 बजे रवाना होगी. जो मंगलवार और शुक्रवार को 04.15 बजे टाटानगर पहुंचेगी.
इसे भी पढ़ें-रांचीः ईडी का दफ्तर खोलने के मामले में जल्द सुनवाई की मांग, कोर्ट से मिला आश्वासन
इस ट्रेन में एक एसी 2 टीयर, चार एसी 3 टीयर, ग्यारह स्लीपर क्लास और दो जनरल सेकेंड क्लास कोच रहेगा. वहीं साउथ ईस्टर्न रेलवे के अधिनस्त इस का ट्रेन सीनी, चक्रधरपुर, गोइलकेरा, जराइकेला, राउरकेला, राजगांगपुर और झारसुगुड़ा में ठहराव होगा.