झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर से शिरडी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, जानें कौन-सी ट्रेन जाएगी - jamshedpur news

साउथ ईस्टर्न रेलवे (South Eastern Railway) ने यात्रियों की मांग को देखते हुए हावड़ा-शिरडी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन जमशेदपुर से होकर जाएगी.

special-train-will-run-between-jamshedpur-shirdi
जमशेदपुर से शिरडी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी

By

Published : Jun 15, 2021, 5:29 PM IST

जमशेदपुरः यात्रियों की मांग को देखते हुए साउथ ईस्टर्न रेलवे (South Eastern Railway) ने हावड़ा से शिरडी के बीच सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन (super fast special train) चलाने का निर्णय लिया है. इसको लेकर रेलवे ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है, ताकि शिरडी जाने वाले यात्री अपने सुविधा के अनुसार टिकट बुक करा सकें.

यह भी पढ़ेंःजाको राखे साइयां...ट्रेन से उतरने के दौरान गिरी बच्ची, वीडियो में देखें कैसे आरपीएफ ने बचाई जान

कोरोना संक्रमण (corona infection) के बढ़ते खतरे को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था. अब संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है, तो कई स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. इसमें शिरडी और हावड़ा के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.

दो दिन शिरडी आएगी-जाएगी ट्रेन

ट्रेन संख्या 02594 हावड़ा-शिरडी स्पेशल हावड़ा स्टेशन से 17 और 24 जून को दोपहर 2ः35 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 7ः10 बजे शिरडी पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 02593 शिरडी-हावड़ा स्पेशल शिरडी स्टेशन से 19 और 26 जून को दोपहर 2ः10 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 7ः30 बजे हावड़ा पहुंचेगी

14 स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

यह ट्रेन अप और डाउन में खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, अकोला, भुसावल, मनमाड और कोपरगांव स्टेशन पर रुकेगी. इस ट्रेन में सेकेंड एसी के एक कोच, थर्ड एसी के दो कोच, स्लीपर के आठ कोच और जनरल के पांच कोच लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details