जमशेदपुरः यात्रियों की मांग को देखते हुए साउथ ईस्टर्न रेलवे (South Eastern Railway) ने हावड़ा से शिरडी के बीच सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन (super fast special train) चलाने का निर्णय लिया है. इसको लेकर रेलवे ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है, ताकि शिरडी जाने वाले यात्री अपने सुविधा के अनुसार टिकट बुक करा सकें.
यह भी पढ़ेंःजाको राखे साइयां...ट्रेन से उतरने के दौरान गिरी बच्ची, वीडियो में देखें कैसे आरपीएफ ने बचाई जान
कोरोना संक्रमण (corona infection) के बढ़ते खतरे को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था. अब संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है, तो कई स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. इसमें शिरडी और हावड़ा के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.