जमशेदपुरः केंद्रीय गृह मंत्रालय के विशेष सचिव (पुलिस) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के 16 जिले के उपायुक्तों के साथ की गई बैठक की. जिसमें पूर्वी सिहभूम जिला के उपायुक्त सूरज कुमार भी शामिल हुए. इस दौरान नक्सल प्रभावित आकांक्षी जिलों के उपायुक्त के साथ विशेष केंद्रीय सहायता योजना एवं आकांक्षी जिला कार्यक्रम के क्रियान्वयन से संबंधित समीक्षा के क्रम में वर्ष 2018 से संचालित कार्यक्रम के तहत विभिन्न पैरामीटर पर चर्चा की गई. इसके साथ ही क्षेत्रों में योजनाओं के संचालन के क्रम में आने वाले अवरोधात्मक स्थिति की भी जानकारी प्राप्त की गई. जिला उपायुक्त की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में प्रगतिशील योजनाओं के संबंध में संक्षिप्त विवरण से विशेष सचिव (पुलिस) को अवगत कराया गया.
इसे भी पढ़ें- शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया रद्द, शिक्षकों ने कहा- उम्मीदों पर पानी फेरने जैसा फैसला, जाएंगे सुप्रीम कोर्ट