जमशेदपुरःदेश भर मे एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना के मामलों से जिला प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें आ गईं हैं. इसे लेकर अब जिला प्रशासन भी सक्रिय होने लगा है. जिले के उपायुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को शहर के दस जगहों पर स्पेशल कोरोना जांच ड्राइव चलाया गया. इसकी निगरानी के लिए बाकायदा दस मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. साथ ही इंसिडेंट कमांडर,सहयोगी कर्मी,गाड़ी और नमूना संग्रह करने के लिए कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
शहर मे विशेष कोविड-19 जांच अभियान, जमशेदपुर के दस स्थानों पर टेस्ट - जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति
पूर्वी सिंहभूम जिले में दस जगहों पर शुक्रवार को स्पेशल कोरोना जांच ड्राइव चलाया गया . इसमें दो हजार लोगों का आरटीपीसीआर जांच कराने का लक्ष्य तय किया गया है.
शहर मे विशेष कोविड-19 जांच अभियान,
बता दें कि इस ड्राइव में इन सभी स्थानों पर कुल मिलाकर तकरीबन दो हजार आरटीपीसीआर टेस्ट करने का लक्ष्य तय किया गया है. इस सबंध जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के टैक्स दारोगा मनोज कुमार लाल दास ने बताया कि जिले के उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को शहर के दस स्थानों पर कोरोना जांच अभियान चलाया गया. उसी के तहत साकची गोलचक्कर से अभियान की शुरुआत की गई है. लोगों को जागरूक भी किया गया.