जमशेदपुरः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री इन दिनों चुनावी दौरा करने में व्यस्त हैं. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एग्रिको स्थित आवासीय कार्यालय में ईटीवी भारत से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जनता विकास को देखकर वोट देगी, अब विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रहा.
सीएम रघुवर दास से खास बातचीत विकास कामों को देख जनता देगी साथ
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने मन की बात कहते हुए कहा कि 25 सालों से अपने विधानसभा क्षेत्र की विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं. जनता विकास के कामों को देखते हुए समर्थन देगी. वहीं, उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. शुरुआती दौर में जमशेदपुर में दो व्यवस्था काम करती थी, एक कॉर्पोरेट और दूसरी सरकार. उन्होंने इस व्यवस्था को खत्म करते हुए एकल व्यवस्था कायम किया और आज जमशेदपुर का चौमुखी विकास हुआ है.
ये भी पढ़ें-केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सिमडेगा में किया चुनावी रैली, कहा- भाजपा ही दे सकती स्वच्छ और सुदृढ़ शासन
86 बस्तियों को लीज पर देगी सरकार
86 बस्ती के मालिकाना हक के मुद्दे पर उन्होंने कहा है कि इस मुद्दे पर काफी आंदोलन हुआ है. अब सरकार 86 बस्तियों को लीज पर देगी. पिछले दिनों बिरसा नगर गोविंदपुर में प्रशासन ने कई मकान तोड़े थे इसे लेकर जनता की नाराजगी पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन ने कार्रवाई किया है. किसी भी बस्ती को तोड़ा नहीं गया. रघुवर दास ने कहा कि पूर्व में भी सरकारें रही हैं, लेकिन जमशेदपुर में ठेकेदारी और नौकरी लेने का काम उन्होंने किया है. 5 साल की स्थिर सरकार के कारण काफी कुछ बेहतर हुआ है और आगे भी बेहतर होगा.
बता दें कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से रघुवर दास लगातार पांचवी पास भाजपा की टिकट पर विधायक बने हैं. 25 साल तक लगातार विधायक रहने के बाद छठीं बार चुनावी मैदान में हैं.