जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम जिले में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में दिव्यांगों की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब प्रखंड स्तर पर दिव्यांगों के लिए स्पेशल कैंप लगाने का निर्णय लिया है. पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त ने बताया है कि आगामी 10 मार्च से सभी प्रखंड स्तर पर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले दिव्यांगों के लिए स्पेशल कैंप लगाया जाएगा.
जिला प्रशासन ने गंभीर
दरअसल, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कई ऐसी समस्याएं सामने आई, जो प्रशासन के लिए एक चुनौती बन गयी है. ऐसे में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में दिव्यांगों की बढ़ती समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने गंभीरतापूर्वक काम करना शुरू कर दिया है. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया है कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान यह देखा गया कि सुदूरवर्ती पंचायतों में कई ऐसे ग्रामीण क्षेत्र हैं जहां दिव्यांग व्यक्ति का प्रमाण पत्र अब तक नहीं बन पाया है.