झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आए सौरभ तिवारी, समाजसेवियों ने भी की मदद

कोरोना वायरस संक्रमण रोगियों को उपचार सहित अन्य सुविधा मुहैया कराने के लिये समाजसेवी मानगो माधवबाग कॉलोनी निवासी हरपाल सिंह हैप्पी ने एक लाख और क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने कुल 1.5 लाख रुपये का चेक डीसी को सौॆपा.

कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आए सौरभ तिवारी, समाजसेवियों ने भी की मदद
सौरभ तिवारी

By

Published : Mar 28, 2020, 10:14 PM IST

जमशेदपुर: कोरोना वायरस संक्रमण रोगियों को उपचार सहित अन्य सुविधा मुहैया कराने के लिये समाजसेवी मानगो माधवबाग कॉलोनी निवासी हरपाल सिंह हैप्पी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये प्रदान किया. वहीं क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने भी प्रधानमंत्री कोष में एक लाख और मुख्यमंत्री कोष में पचास हजार रूपये दिए.

हरपाल सिंह हैप्पी

और पढ़ें- लॉकडाउन के कारण पैदल सफर पर निकले मजदूर, ईटीवी भारत ने की मदद

इस बाबत हरपाल सिंह और सौरभ तिवारी ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मिलकर उन्हें चेक सौंपा. उन्होंने कहा कि यह भगवान का आशीर्वाद है कि राज्य में अभी तक एक भी कोरोना के मरीज नहीं पाये गये हैं. लेकिन हमें इससे तबतक सावधान रहना है, जबतक यह समूल नष्ट न हो जाए. मुख्यमंत्री कोष में राशि देने का उद्देश्य और लोगों को इस जनसेवा को प्रति जागरुक करना है, ताकि किसी भी स्थिति में हम इससे निपट सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details