झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Ghatshila: घाटशिला में पुत्र ने पहले फरसा से काटकर सौतेली मां की हत्या की, फिर खुद भी कर ली आत्महत्या - घर में आत्महत्या

घाटशिला में दिल दहलाने वाली घटना हुई है. जिसमें एक युवक ने अपनी सौतेली मां की हत्या करने के बाद खुद भी खुदकुशी कर ली है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/15-April-2023/jh-eas-01-madar-vis-jhc10017-pkg_15042023180433_1504f_1681562073_172.jpg
Son Killed His Stepmother Then Committed Suicide

By

Published : Apr 16, 2023, 3:32 PM IST

घाटशिला:पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल स्थित घाटशिला थाना क्षेत्र की बांकी पंचायत के लेदा गांव के धिरिडीह टोला में एक बेटे ने अपनी सौतेली मां गुला हेंब्रम (60) की फरसा से काटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद पुत्र गोविंद ने भी घर में खुदकुशी कर ली. टोला में एक साथ दो-दो मौत होने से मातम पसरा हुआ है. ग्रामीणों ने घटना के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है. वहीं सूचना मिलते ही घाटशिला एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो, थाना प्रभारी विमल किंडो दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढे़ं-Jamshedpur Crime: कदमा में पत्नी-बेटी सहित चार लोगों की हत्या मामले में आया कोर्ट का फैसला, हत्यारे टाटा स्टील के कर्मचारी को मिली फांसी

गोविंद काफी समय से बीमार थाःपरिजनों ने बताया कि गोविंद काफी समय से बीमार चल रहा है. उसका ब्लड प्रेशर काफी बढ़ हुआ था. इस कारण वह काफी परेशान रहता था. पिछले दो-तीन दिनों से वह ठीक से सो भी नहीं पाया था. अचानक शनिवार की सुबह उसने घटना को अंजाम दिया.

पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटीः परिजनों ने बताया कि उसकी सौतेली मां घर के आंगन में चावल फटक रही थी. इसी दौरान गोविंद ने किसी बात को लेकर गुस्से में आकर सौतेली मां पर फरसा से वार कर दिया. जिससे गुला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजन उसे बांध कर मुखिया के पास ले जा रहे थे. इसी दौरान उसने घर में आत्महत्या कर ली. वहीं घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मौके पर घाटशिला प्रखंड के प्रमुख पीड़ित के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details