जमशेदपुर:कदमा थाना अन्तर्गत उलियान स्थित चन्द्रा ज्वेलरी के मालिक गणेश चन्द्रा को गोली मारने के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने व्यवसायी गणेश चन्द्र के ओडिशा के रायरंगपुर निवासी दामाद राजकुमार पात्रों और उसके दोस्त रघुनाथ मन्ना को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने सेमी ऑटोमैटिक 7.65MN पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है.
कदमाः दुकानदार को गोली मारने में दामाद साथी के साथ गिरफ्तार, पत्नी के तलाक के पेपर भेजने से था नाराज - उलियान के चन्द्रा ज्वेलरी के मालिक
कदमा थाना अन्तर्गत उलियान के चन्द्रा ज्वेलरी के मालिक गणेश चन्द्रा को गोली मारने के मामले में पुलिस ने दामाद को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके साथ पिस्टल, बाइक बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह: ETV BHARAT के कैमरे में कैद हुआ अंगैया गांव के ODF का झूठ, कई घरों में नहीं बना शौचालय
जमशेदपुर के एसएसपी डाॅ. एम तमिलवानन ने बताया कि कदमा के उलियान स्थित चंद्रा ज्वेलरी के मालिक गणेश चंद्र को मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों ने 13 फरवरी की रात 9:15 बजे दुकान बंद करते समय गोली मार दी गई थी. इस मामले में गणेश चंद्र की बेटी, आयुषी चन्द्रा ने अपने पति राजकुमार पात्रो और अज्ञात के खिलाफ कदमा थाने में मामला दर्ज कराया था.
इस मामले को एस पी (सिटी) के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम को पूछताछ पर जानकारी मिली की गणेश चंद्र की बेटी आयुषी चंद्रा ने राजकुमार पात्रों से 1 साल पहले प्रेम विवाह किया था लेकिन बाद में अपने पिता के घर आ गई. राजकुमार ससुर पर पत्नी को उसके साथ भेजने के लिए दबाव डाल रहा था. इस दौरान उसके पिता ने तलाक वाले पेपर राजकुमार को भिजवा दिए. इससे राजकुमार नाराज रहने लगा और राजकुमार ने उसी समय गणेश चंद्र को देख लेने की धमकी दी थी. इसी उद्देश्य राजकुमार ने अपने मित्र के साथ गणेश चंद्र पर गोली चलाई. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने जुर्म कुबूल कर लिया है. इस मामले में उसके सहयोगी रघुनाथ मन्ना पर कदमा थाना में तीन मामले दर्ज हैं और हाल ही में रघुनाथ मन्ना जेल से छूटा है.