जमशेदपुर:देश में जनता कर्फ्यू के दौरान टाटानगर रेलवे स्टेशन में ट्रेन से आये यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जनता कर्फ्यू में सभी दुकानें और यातायात बंद होने के कारण उन्हें भूख से बचाने के लिए बागबेड़ा थाना पुलिस की मदद से समाजसेवियों ने खाने की व्यवस्था की.
समाजसेवियों ने यात्रियों को खिलाया खाना
इस बारे में बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया है कि देश में जनता कर्फ्यू में ट्रेन से आये यात्रियों के लिए खाने की व्यवस्था की गई है. उनकी सुरक्षा के लिए आरपीएफ और जिला पुलिस तैनात है. जिससे उन्हें कोई परेशानी न हो पाए. कोरोना वायरस को लेकर देश के प्रधानमंत्री ने 22 मार्च के दिन जनता कर्फ्यू की अपील की गई थी. इधर, टाटानगर रेलवे स्टेशन में 22 मार्च से पहले ट्रेन में सफर करने वाले जब पहुंचे तो उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दुकानें, होटल बंद होने के कारण उन्हें खाने के लिए भटकना पड़ा. जिसे देखते हुए बागबेड़ा थाना पुलिस की मदद से समाजसेवियों ने यात्रियों को खाना खिलाया.