झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाहर से आए यात्रियों की बढ़ी परेशानी, समाजसेवियों की मदद से पुलिस ने खिलाया खाना - समाजसेवियों ने खिलाया खाना

जनता कर्फ्यू के दौरान टाटानगर रेलवे स्टेशन में ट्रेन से आये यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. भूख से बचाने के लिए बागबेड़ा थाना पुलिस की मदद से समाजसेवियों ने खाने की व्यवस्था की. यहां काफी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं. जिसे देखते हुए समाजसेवियों की मदद से खाना खिलाया जा रहा है और उनकी सुरक्षा के लिए आरपीएफ और स्थानीय पुलिस तैनात है.

fed food to passengers, यात्रियों को खिलाया खाना
यात्रियों को खाना खिलाते लोग

By

Published : Mar 22, 2020, 7:51 PM IST

जमशेदपुर:देश में जनता कर्फ्यू के दौरान टाटानगर रेलवे स्टेशन में ट्रेन से आये यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जनता कर्फ्यू में सभी दुकानें और यातायात बंद होने के कारण उन्हें भूख से बचाने के लिए बागबेड़ा थाना पुलिस की मदद से समाजसेवियों ने खाने की व्यवस्था की.

देखें पूरी खबर

समाजसेवियों ने यात्रियों को खिलाया खाना

इस बारे में बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया है कि देश में जनता कर्फ्यू में ट्रेन से आये यात्रियों के लिए खाने की व्यवस्था की गई है. उनकी सुरक्षा के लिए आरपीएफ और जिला पुलिस तैनात है. जिससे उन्हें कोई परेशानी न हो पाए. कोरोना वायरस को लेकर देश के प्रधानमंत्री ने 22 मार्च के दिन जनता कर्फ्यू की अपील की गई थी. इधर, टाटानगर रेलवे स्टेशन में 22 मार्च से पहले ट्रेन में सफर करने वाले जब पहुंचे तो उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दुकानें, होटल बंद होने के कारण उन्हें खाने के लिए भटकना पड़ा. जिसे देखते हुए बागबेड़ा थाना पुलिस की मदद से समाजसेवियों ने यात्रियों को खाना खिलाया.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः बस स्टैंड में लगा जांच शिविर, लोगों के हाथों पर लगाई जा रही मुहर

सुरक्षा में आरपीएफ और स्थानीय पुलिस तैनात

यात्रियों को खाने के लिए दोपहर और रात के खाने की व्यवस्था समाजसेवियों ने की है. बागबेड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया है कि कोरोना को लेकर जनता कर्फ्यू में ट्रेन से आये काफी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं. जिन्हें खाना भी नहीं मिला है. जिसे देखते हुए समाजसेवियों की मदद से खाना खिलाया जा रहा है और उनकी सुरक्षा के लिए आरपीएफ और स्थानीय पुलिस तैनात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details