झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वृद्ध महिलाओं और बुजुर्गों की निःशुल्क नेत्र जांच, 189 महिला और पुरुषों ने लिया हिस्सा - जमशेदपुर में निःशुल्क नेत्र जांच

जमशेदपुर के गोलमुरी क्षेत्र में महिलाओं की एक संस्था ने वृद्ध महिलाओं और बुजुर्गों का निःशुल्क नेत्र जांच करवाया. इस दौरान महिलाओं की ओर से किए जा रहे सेवा भावना से वृद्ध महिलाओं और बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली.

social women conducted free eye tests for old man in jamshedpur
वृद्ध महिलाओं और बुजुर्गों की निःशुल्क नेत्र जांच

By

Published : Feb 28, 2021, 8:04 PM IST

जमशेदपुरःशहर के गोलमुरी क्षेत्र अंतर्गत 10 नंबर बस्ती झूला मैदान स्थित सामुदायिक भवन में महिलाओं की संस्था की ओर से डॉ राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान बच्चों, बुजुर्गों और वृद्ध महिलाओं की निःशुल्क नेत्र जांच की गई. नेत्र जांच शिविर में कुल 189 महिला और पुरुषों की नेत्र जांच की गई और डॉक्टरों की ओर से उन्हें निःशुल्क दवाइयां दी गई.

इसे भी पढ़ें-विधायक संजीव सरदार ने निभाया चुनावी वादा, एंबुलेंस सहित अन्य गाड़ियों की दी सौगात

नेत्र जांच के दौरान मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन करने के लिए उनका रजिस्ट्रेशन किया गया. इस दौरान वृद्ध महिलाओं और बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली.
संस्था की महासचिव खुशबू ने बताया कि जांच के दौरान जरूरतमंद का मोतियाबिंद ऑपरेशन में निःशुल्क लेंस भी लगवाया जाएगा और चश्मा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से अलग-अलग क्षेत्र में शिविर लगाकर वृद्ध महिलाओं, बुजुर्गों का निःशुल्क नेत्र जांच कराने का संकल्प लिया है, जिससे वृद्ध महिलाओं और बुजुर्गों की सेवा कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details