जमशेदपुरः कोरोना के मद्देनदर पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू है. इसका प्रत्येक जिले में कड़ाई से पालन किया जा रहा है. प्रशासन इसको लेकर पूरी तरह से सतर्क है. लॉकडाउन की इस अवधि में केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकान खोलने के मंजूरी दी गई है.
प्रदेश के मुख्य शहरों में से एक जमशेदपुर में भी लॉकडाउन को लेकर प्रशासन अलर्ट है. यहां भी इसका सख्ती से पालन कराने के लिए प्रशासन कड़े कदम उठा रहा है.
शहर में रोजमर्रा के सामानों की दुकान खोलने के लिए विशेष हिदायत के साथ मंजूरी दी गई है. खासकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है. इस संबंध में बड़े पैमाने पर जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है. लोगों के कोरोना के खतरे से आगाह करने के लिए हरसंभव प्रयास हो रहे है. साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.
इसी संबंध में प्रशासन ने बाजार का निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया. उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला , SSP अनूप बिरथरे, CITY SP सुभाष चंद्र जाट, ADM LOW & ORDER नंद किशोर लाल, विशेष पदाधिकारी एवं संबंधित थाना प्रभारी ,अक्षेस नगर प्रबंधकों ने प्रातः 4:30 से 8:00 बजे तक साकची, सोनारी, कदमा क्षेत्र में कई मैदानों में सब्जी मंडी का निरीक्षण किया गया.
यह भी पढ़ेंःलॉकडाउन का सबसे बड़ा खामियाजा ट्रक चालकों ने उठाया, अब फूड चेन दुरुस्त करने पर जोर
इसमें साकची बसंत सिनेमा के सामने लगने वाली सब्जी मंडी में सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई. यहां लोगो को सामाजिक दूरी बनाने, दुकानदारों को व्यवस्थित ढंग से व्यवसाय करने हेतु निर्देश दिए गए.
वाहनों की अव्यवस्था को देखते हुए ड्राप गेट बनाने एवं वाहनों की पार्किंग मंडी से बाहर रखने हेतु अक्षेस को कहा गया. साथ ही माइकिंग की भी व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया.