जमशेदपुर: पोटका प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों में चेचक का प्रकोप फैल गया है. टीम के जांच में 60 मरीज मिले हैं. टीम ने सभी मरीजों की खून सैंपल लेकर जांच में भेजा है. बता दें कि पोटका प्रखंड क्षेत्र के हेसल आमदा, बड़ा आमदा, बेलडीह सेरेगंडीह, रायपुर, तिलाई गांव मे चेचक का प्रकोप फैला हुआ है. इसकी सूचना मिलते ही प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र ने टीम भेजकर गांव के लोगों की जांच की जा रही है.
जांच में प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ मृत्युंजय जिला से आए डॉ अहमद हसन के साथ गांव की सहीया आंगनबाड़ी सेविका और एएनएम के साथ सहायक चिकित्सक मरीजों के रक्त सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा. जिले से आए डॉ हसन ने बताया कि छह-सात गांव का दौरा किया. जहां चेचक के 60 से ज्यादा मरीज मिले इनकी जांच करवाने के बाद सही मालूम चलेगा कि यह क्या बीमारी है.
उन्होंने बताया कि यह बीमारी नहीं है यह एक प्रकार का वायरल है. जिसका बचाव एजुकेशन है, लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. लोगों को यह होने पर इससे बचने के लिए इन्हें प्रत्येक दिन साफ कपड़े पहनने और हवा से बचना होगा, साथ ही यह अपने खान-पान में भी ध्यान दें और हर चीज घर की पकी हुई गरम वह ताजी खाए. इस बीमारी की चपेट में जो व्यक्ति आ गया है उनसे थोड़ी बातचीत कम करें और उन्हें आराम करने दें. यह बीमारी 7 से 14 दिनों में अपने आप ठीक हो जाती है.
ये भी देखें-कोलियरी के उत्थान को लेकर MLA और जीएम ने बनाई रणनीति, बैठक में लिए गए कई निर्णय
प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ मृत्युंजय ने बताया कि इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है यह बीमारी सप्ताह भर मे ठीक हो जाती है. उन्होंने कहा की लोगों को जांच के दरमियान हिदायत दी जा रही है. वहीं गांव की एक बिमार महिला ने बताया की डॉक्टर सभी बीमार के घरों में जाकर देख खाली विटामिन की शीशी दे रहे हैं और चले जा रहे है.