जमशेदपुर: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार की दोपहर तीन नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई थी. सोमवार की शाम 6 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई. इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 114 हो गई है. सोमवार की दोपहर जमशेदपुर में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए थे. पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार की शाम छह और कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान हुई.
जमशेदपुर में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए, कुल संख्या हुई 114 - 114 cases of corona found in jamshedpur
पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जमशेदपुर में सोमवार की शाम 6 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई. इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 114 हो गई है.
![जमशेदपुर में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए, कुल संख्या हुई 114 6 new corona cases reported in Jamshedpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:11-jh-eas-04-cobid-photo-7202191-01062020194206-0106f-1591020726-1091.jpg)
जमशेदपुर में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए
बता दें कि सभी संक्रमित मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री है. सभी लोग संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे. संक्रमितों में 1 सोनारी, 1 पोटका, 1 बागुननगर, 1 बारीडीह और 1 बारीगोडा का निवाली है.कोरोना संक्रमण की पहचान होने के बाद टाटा मेन अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में सभी को भर्ती कराया गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उपायुक्त ने जमशेदपुरवासियों से अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.