जमशेदपुरः सरकारी और टिस्को की जमीन बेचने के मामले में विधायक सरयू राय की शिकायत पर कोल्हान डीआईजी मामले की जांच करने जमशेदपुर पहुंचे. उन्होंने एसएसपी कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की है. शहर में सरकारी व टिस्को की जमीन बेचने के मामले में विधायक सरयू राय की शिकायत पर थाना स्तर पर पुलिस अधिकारियों के साथ कई जानकारी ली है और कई दिशा निर्देश भी दिए हैं.
उन्होंने सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट के साथ बैठक की. करीबन दो घंटे तक हुई बैठक में जमीन माफिया पर शिकंजा कसने के लिए नोडल पदाधिकारी सिटी एसपी को बनाते हुए एसआईटी का गठन किया है. टीम में डीएसपी व थानेदारों को शामिल किया गया है. कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि शहर की सभी जगहों पर सरकारी जमीन की खरीद-बिक्री करने वालों पर पुलिस नजर रखने के साथ-साथ घेराबंदी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.