झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय रेल मंत्री से की मुलाकात, टाटानगर से जयपुर सीधी ट्रेन और रेल उपक्रम लगाने की मांग - हावड़ा जयपुर ट्रेन

सिंहभूम चैम्बर और कॉमर्स के सदस्यों ने केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात कर दो प्रमुख मांगें रखी हैं. जिस पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सकारत्मक पहल करने की बात कही है.

http://10.10.50.75//jharkhand/21-April-2023/jh-eas-01-train-img-jh10003_21042023155114_2104f_1682072474_539.jpg
Delegation Met Union Railway Minister

By

Published : Apr 21, 2023, 5:44 PM IST

जमशेदपुरः कोल्हान का सबसे बड़ा व्यवसायिक संगठन सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली स्थित रेल मंत्रालय में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इस दौरान चैंबर ने रेल मंत्री से टाटानगर से जयपुर के बीच सीधी रेल सेवा के अलावा कोल्हान में रेल उपक्रम लगाने की मांग की. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढे़ं-School Timing Change: जमशेदपुर में स्कूलों के समय के साथ भारी वाहनों की इंट्री का समय बदला, भीषण गर्मी को देखते निर्देश जारी

कोल्हान में रेल उपक्रम स्थापित करने की मांगःकोल्हान का सबसे बड़ा व्यवसायिक संगठन सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका और महासचिव मानव केडिया दिल्ली स्थित रेल मंत्रालय में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से अन्य कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा की. चैंबर ने कोल्हान के विकास के साथ-साथ रोजगार के लिए रेल मंत्री से कोल्हान में रेल उपक्रम लगाने का अनुरोध किया है.

हावड़ा-जयपुर ट्रेन वाया टाटानगर सप्ताह में दो दिन चलाने का आग्रहः आपको बता दें कि कोल्हान में रहने वाली एक बड़ी आबादी का जयपुर से जुड़ाव है. टाटानगर से जयपुर के लिए रेल सेवा नहीं होने के कारण जयपुर जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने बताया कि रेल मंत्री से हावड़ा-जयपुर ट्रेन को वाया टाटानगर सप्ताह में दो दिन चलाने का आग्रह किया गया.

उपक्रम लगाने के लिए रेल मंत्री ने संबंधित अधिकारी को दिया निर्देशःबताते चलें कि कोल्हान में 1400 लघु उद्योग हैं. कोल्हान में रेल उपक्रम की स्थापना से रेलवे को फायदा होगा. चैम्बर के सदस्यों ने बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि टाटानगर से जयपुर सीधी रेल सेवा शुरू करने में लगभग एक वर्ष का वक्त लगेगा. वर्तमान में रेलवे के द्वारा 5500 से 6000 किलोमीटर ट्रैक प्रति वर्ष बिछा रहा है. वहीं कोल्हान में रेल उपक्रम लगाने के मामले पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details