झारखंड

jharkhand

जमशेदपुर: जनता कर्फ्यू में लोगों ने निभाई अपनी जिम्मेदारी, शहर में छाया रहा सन्नाटा

By

Published : Mar 22, 2020, 7:56 PM IST

जनता कर्फ्यू को लेकर जमशेदपुर में हर तरफ सन्नाटा छाया रहा. सुबह से ही लोग घर से बाहर नहीं निकले. लोगों ने इस कर्फ्यू का दिलो-जान से समर्थन किया है.

जमशेदपुर में जनता कर्फ्यू का असर
silence in Jamshedpur due to public curfew

जमशेदपुर:कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रधानमंत्री की ओर से जनता कर्फ्यू की अपील की गई थी. जिसके बाद जमशेदपुर में सन्नाटा पसरा रहा. हवाई सेवा, सड़क मार्ग और रेल सेवाएं भी बंद रही. इस दौरान लोग अपने घरों में रहे.

देखें पूरी खबर

यात्रियों की मेडिकल जांच

कर्फ्यू को लेकर पीसीआर वैन में ड्यूटी देने वाले पुलिस अधिकारी का कहना है कि जनता कर्फ्यू में जनता अपने घरों में हैं और वे भी सावधानी बरतते हुए जनता की सेवा में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, ताकि वे जनता की सेवा कर सके. वहीं, टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों का मेडिकल जांच किया जा रहा था. मामले में डॉक्टर कल्याण कुमार साहू ने बताया कि कम संख्या में पैसेंजर आ रहे हैं, लेकिन उनकी जांच पूरी तरह से की जा रही है.

ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री की अपील पर ठहर गया धनबाद, जिले की सड़कें हुईं सूनी

आपातकालीन सेवा में डॉक्टर तैनात

जनता कर्फ्यू के दिन शहर के सभी अस्पताल और नर्सिंग होम खुले रहे. सदर अस्पताल में आपातकालीन सेवा में डॉक्टर तैनात थे. हालांकि, आम दिनों की अपेक्षा बहुत ही कम संख्या में मरीज आ रहे थे. इस जनता कर्फ्यू में मेडिकल दुकानदार ने बताया कि जनता कर्फ्यू एक दिन नहीं, बल्कि इसे और बढ़ाना चाहिए, जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. शहर के सभी थाना में पुलिसकर्मी जनता कर्फ्यू के दौरान डयूटी पर तैनात रहे. उनका मानना है कि सावधानी बरतने से वायरस से बचा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details