झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः सिख समाज ने होटल अल्कोर के मालिक राजीव दूग्गल की गिरफ्तारी का जताया विरोध - राजीव दूग्गल की गिरफ्तारी

जमशेदपुर में सिख समाज ने होटल अल्कोर के मालिक और उद्योगपति राजीव दूग्गल के गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध जताया है. समाज के प्रतिनिधिमंडल की ओर से पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला से मुलाकात कर राजीव को छोड़ने की मांग की गई है.

Sikh society protests against arrest of  Rajiv Duggal in jamshedpur
सिख समाज का प्रतिनिधिमंडल

By

Published : Apr 29, 2020, 9:47 PM IST

Updated : May 24, 2020, 4:35 PM IST

जमशेदपुरः होटल अल्कोर के मालिक और उद्योगपति राजीव दूग्गल की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ने लगा है. राजीव दूग्गल के समर्थन में शहर के कई सिख संगठन सामने आ गए हैं और इसका विरोध जताया है.

इसी कड़ी में बुधवार को शहर के सिख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मुलाकात कर इसका विरोध जताया है. सिख संगठनों ने उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मांग की है कि जल्द से जल्द उन्हे राजीव दूग्गल को छोड़ा जाए नहीं तो इस मामले को लेकर लाॅकडाउन के बाद सिख समाज अंदोलन करेगा.

इस संबंध में सिख समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि राजीव दुग्गल शहर के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं उन्हें साजिश के तहत फसाया गया है. जिस प्रकार हथकड़ी लगाकर उन्हें भेजा गया है यह काफी निंदनीय है. इस कारण जमशेदपुर के सिख समाज में जिला प्रशासन के खिलाफ काफी गुस्सा है और जल्दी सिख समाज का प्रतिनिधिमंडल इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर जांच की मांग करेगा.

Last Updated : May 24, 2020, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details