झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिदगोड़ा पुलिस ने 34 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो को दबोचा, एक फरार - Jharkhand News

जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना की पुलिस ने दो युवकों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है (Sidgora police arrested youth with brown sugar). दोनों के पास से पुलिस ने 34 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है. वहीं उनका एक साथी फरार है.

Sidgora police arrested youth with brown sugar
Sidgora police arrested youth with brown sugar

By

Published : Nov 6, 2022, 9:24 PM IST

जमशेदपुर:शहर केसिदगोड़ा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने साथ दो शख्स को ब्राउन शुगर के गिरफ्तार किया है (Sidgora police arrested youth with brown sugar). यह गिरफ्तारी शनिवार को गुप्त सूचना पर न्यू बारीडीह पेट्रोल पंप के समीप पार्क रोड के पास की गई है. जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना थी कि यहां कुछ युवक बाइक से ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री कर रहे हैं (Brown sugar smuggling). इस सूचना पर एक टीम का गठन कर घटनास्थल पर पुलिस को रवाना किया गया, जहां बाइक सवार दो युवकों को 34 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें:गोड्डा में दो युवकों को ब्राउन शुगर के साथ दबोचा, नशे के खिलाफ अभियान चलाया

बताया जा रहा है कि पुलिस को देखकर दोनों युवकों ने भागने की कोशिश की थी लेकिन, वे सफल नहीं हो सके. पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपियों में महानंद बस्ती मनीफीट का आदित्य कुमार पाठक और जेम्को मनीफिट नियर डीवीसी के पास रहने वाला रोशन शर्मा शामिल है. छापामारी के दौरान ब्राउन शुगर तस्करों का तीसरा साथी गुड्डू फरार हो गया. फरार आरोपी गुड्डू सिदगोड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस गुड्डू की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.

जेल भेजे गए युवक:गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने दवा की पैकेट में 34 पुड़िया ब्रॉउन शुगर, बाइक और मोबाइल जब्त किया गया है. वहीं, रविवार को ब्राउन शुगर के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. इस संबंध में थाना के अवर निरीक्षक नितेश कुमार ठाकुर के बयान पर ब्राउन शुगर खरीद बिक्री करने का मामला थाना में दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details