जमशेदपुर: घाटशिला अनुमंडल के मुसाबनी स्थित जादूगोड़ा थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार दुबे को एसीबी की टीम ने घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी परसुडीह थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल से हुई है.
जमशेदपुर: घूस लेते जादूगोड़ा थाना का एसआई गिरफ्तार, केस मैनेज के एवज में मांगे थे 7 हजार - Inspector Alok Kumar Dubey
जमशेदपुर के जादूगोड़ा थाना के एसआई आलोक कुमार दुबे को एसीबी की टीम ने घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है. आलोक कुमार एक केस के एवज में घूस ले रहे थे.
इसे भी पढे़ं: जमशेदपुरः ADM ने अंतरराज्यीय चेकपोस्ट का किया निरीक्षण, बिना ई पास प्रवेश की अनुमति नहीं
जानकारी के अनुसार आलोक कुमार एक केस को मैनेज करने के नाम पर पैसे ले रहा था, जहां पहले से घात लगाकर बैठे एसीबी की टीम ने उन्हें दबोचा लिया. बताया जाता है कि 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार दुबे को जादूगोड़ा थाना कांड संख्या 22/2021 का अनुसंधान करने का प्रभार दिया गया था. यह कांड धोखाधड़ी और अमानत में धारा 420, 406 के तहत दर्ज की गई थी. हरविंदर पाल सिंह के खिलाफ केस दर्ज की गई थी. उसी केस को मैनेज करने के नाम पर 7000 रुपये घूस मांगी गई थी, जिसके बाद इसके बाद हरविंदर पाल सिंह ने एसीबी की टीम से संपर्क किया और फिर सौदेबाजी का नाटक रचाया और उसे गिरफ्तार करवाया. आलोक कुमार को जेल भेज दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.