जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के सीमावर्ती सरायकेला-खरसावां में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. सोमवार को कांड्रा थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर खूनी खेल को अंजाम दिया है. युवक को दिनदहाड़े गोली मारकर अपराधियों ने दो लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया है.
हफ्तेभर के भीतर सरायकेला जिले में अपराधियों ने दूसरी बड़ी घटना को अंजाम दिया है. पहला मामला आदित्यपुर थाना क्षेत्र का है, जहां बीते 24 जनवरी की देर रात बेलगाम अपराधियों ने जमीन कारोबारी रंजीत वेज की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं, सोमवार की दोपहर दिनदहाड़े अपराधियों ने कांड्रा थाना अंतर्गत रेलवे पुल के समीप निजी कंपनी के कमीशन एजेंट को गोली मार कर दो लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया. गोलीबारी के बाद लूटकर अपराधी आसानी से भागने में सफल रहे.