झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः अपराधकर्मी पर अज्ञात हमलावरों ने चलाई गोली, रवि दास गैंग का है सदस्य - जमशेदपुर में रवि दास गैंग

जमशेदपुर में अज्ञात हमलावरों ने अपराधकर्मी सोनू उर्फ सियाल को गोली मार दी. अपराधी को घायलवस्ठा में स्थानीय एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

attackers-fire-on-the-criminal-in-jamshedpur
अपराधकर्मी पर अज्ञात हमलावरों ने चलाई गोली

By

Published : Feb 26, 2021, 5:55 PM IST

जमशेदपुरः शहर के सोनारी थाना क्षेत्र के रोड नंबर-5 में अपराधकर्मी सोनू उर्फ सियाल को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी, जिससे वह जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए स्थानीय एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

देखें पूरी खबर


इसे भी पढ़ें-धनबाद के तालडांगा आवासीय कॉलोनी के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, हत्यारों ने दो गोली मारी

घटनास्थल से खोखा बरामद
सोनू उर्फ सियाल खुंटाडीह का रहने वाला है. मामले में सिटी एसपी ने बताया कि कालगलनगर से सोनू पैदल अपने किसी मित्र के घर जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने हत्या की नीयत से उसे गोली मारकर जख्मी कर दिया. गोली जैसे ही उस पर चली वह बचाव के लिए शहर के प्रख्यात बिल्डर और ईचागढ़ के विधायक सविता महतो के रिश्तेदार फनीभूषण महतो के आवास मे छिप गया. इस दौरान अपराधियों ने वहां भी गोली चलाई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया गया है.

रवि दास गैंग का सदस्य
सोनू उर्फ सियाल रवि दास गैंग से जुड़ा है. उसका विरोधी विकास उर्फ हेते है, जो फिलहाल जेल में बंद है. रवि दास और विकास का गैंग दोमुहानी एरिया में चलता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हमलावरों का पता लगाया जा रहा है. अब तक दोनों गैंग के कई लोग एक-दूसरे के हमले के शिकार हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details