झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चीटिंग के शक में छात्रा के कपड़े उतरवाने का मामलाः आग लगाने से मृत छात्रा का अंतिम संस्कार, शारदा मणि गर्ल्स हाई स्कूल बंद

चीटिंग के शक में छात्रा के कपड़े उतरवाने के बाद (Jamshedpur Girl Student Clothes Took Off Case) खुद को आग लगाने वाली जमशेदपुर की छात्रा ने गुरुवार रात दम तोड़ दिया. शुक्रवार को छात्रा का अंतिम संस्कार किया गया. इधर एहतियातन प्रबंधन ने शारदा मणि गर्ल्स हाई स्कूल को बंद कर दिया है. इंटरनल एग्जाम भी रद्द कर दिए गए हैं. जबकि मुखी समाज ने इस तरह की घटना को रोकने के लिए कदम उठाने और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की.

sharda-mani-girls-high-school-jamshedpur-copying-case
चीटिंग के शक में छात्रा के कपड़े उतरवाने का मामला

By

Published : Oct 21, 2022, 10:35 PM IST

जमशेदपुरःआग से जली साकची शारदा मणि गर्ल्स हाई स्कूल (Sharda Mani Girls High School Jamshedpur) की 9वीं की छात्रा का शुक्रवार को स्वर्णरेखा श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान काफी संख्या में मुखी समाज के लोग मौजूद थे. इस बीच प्रबंधन ने शारदा मणि गर्ल्स हाई स्कूल को बंद कर दिया है. इससे पहले नकल के शक में कपड़े उतरवाए (Jamshedpur Girl Student Clothes Took Off Case) जाने से आहत छात्रा ने घर लौटकर खुद को आग लगा ली थी. इलाज के लिए उसे टीएमएच ले जाया गया था, जहां गुरुवार रात उसका निधन हो गया था.

ये भी पढ़ें-लोहरदगा में लड़की के प्रेम पर चला परिजनों का उस्तरा! पारा लीगल वॉलंटियर्स की टीम ने लिया बयान

बता दें कि शारदा मणि गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा के निधन के बाद जिला प्रशासन ने मेडिकल बोर्ड का गठन कर रात में ही छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराया. इस दौरान जिला प्रशासन ने बतौर मजिस्ट्रेट संतोष कुमार महतो को तैनात किया था. इसके अलावा एडीएम लॉ एंड आर्डर समेत कई पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे. शुक्रवार को कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऋतु के शव को परिजनों को सौंप दिया गया था. शव को घर लाए जाने के बाद स्वर्ण रेखा श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान वहां पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई थी.

देखें पूरी खबर


इंटरनल परीक्षाएं रद्दःइससे पहले गुरुवार को ऋतु की मौत की खबर के बाद रांची से आईं डीसी विजया जाधव ने परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने परिवार को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया. वहीं एहतियात के तौर पर स्कूल प्रबंधन ने आगले आदेश तक स्कूल को बंद कर दिया है. स्कूल में चल रहीं 9वीं एवं 11 वीं की इंटरनल परीक्षाएं भी रद्द कर दी गईं हैं.


ये है मामलाः शारदा मणि गर्ल्स हाई स्कूल की शिक्षिका पर आरोप है कि उन्होंने 14 अक्टूबर को साइंस की परीक्षा के दौरान 9वीं की छात्रा को चीटिंग के आरोप में पकड़ा और दूसरे कमरे में ले जाकर कपड़े उतरवाकर तलाशी ली. इससे आहत छात्रा ने घर लौटकर खुद पर किरोसिन डाल कर आग लगा ली थी. बाद में परिजन उसे इलाज के लिए एमजीएम ले गए. यहां से टीएमएच भेज दिया गया. जहां इलाज के क्रम में छात्रा ने गुरुवार रात दम तोड़ दिया.


मुखी समाज ने मांगा मुआवजाः इधर मुखी समाज ने घटना की निंदा करते हुए जिला प्रशासन से इस तरह की घटनाओं को रोकने के कदम उठाने की मांग की. साथ ही सरकार से पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा मांगा. भाजपा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने भी ऋतु के निधन पर दुःख जताया. षाड़ंगी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसे शिक्षक पर प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर उदाहरण पेश करे.साथ ही कुणाल षाड़ंगी ने शिक्षकों से छात्रों के मामले में संवेदनशील बनने का आग्रह किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details