जमशेदपुर: कोल्हान के सबसे बड़ा व्यवसायिक संगठन सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का एक प्रतिनिधिमंडल कोलकाता गार्डन रीच स्थित दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अर्चना जोशी से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने उनके कार्यालय में बैठक कर रेल यात्री सुविधाओं पर कई सुझाव दिए और एक मांगपत्र भी सौंपा है. बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) की महाप्रबंधक अर्चना जोशी के साथ चीफ वाणिज्य प्रबंधक यात्री सेवा के एके सिंह, उपमहाप्रबंधक रित्विक शर्मा, सीपीआरओ केएस आनंद सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे. चैंबर के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक महाप्रबंधक से चर्चा करते हुए सुझाव दिए है. महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया कि जो मामले मंत्रालय के अंतर्गत पूरे होंगे उन्हें मंत्रालय में भेजा जाएगा.
जमशेदपुर के रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, जल्द शुरू होगा शालीमार-जयपुर साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन - Jharkhand Latest News in Hindi
जमशेदपुर में यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने साउथ ईस्टर्न रेलवे की प्रबंधक से मुलाकात की और यात्रियों के लिए कई सुझाव दिए. चैंबर के अध्यक्ष ने बताया है कि साउथ ईस्टर्न रेलवे की महाप्रबंधक ने चैंबर को आश्वस्त किया है की शालीमार जयपुर साप्ताहिक ट्रेन की शुरुआत एक माह के अंदर हो जाएगी. अब यात्री 27 घंटे में टाटा से जयपुर पहुंचेंगे.
चैंबर की ओर से प्रमुखता से रखी गई ये बातें:
- कोल्हान में रेलवे के उपक्रम स्थापित करने के सुझाव
- रेलवे की जमीन को व्यवसायियों को लीज पर देने की राय
- टाटानगर से सीधी जयपुर फुलेरा तक नई ट्रेन का परिचालन करना
- शालीमार जयपुर एक्सप्रेस का नियमित रूप से परिचालित करना
- बंगलोर, पुणे और हैदराबाद तक सीधी ट्रेन सेवा के फेरे बढ़ाना
- टाटानगर की सीट कोटा में वृद्धि
- बुजुर्गों को दी जाने वाली रियायत को फिर से लागू करने की मांग
- टाटानगर रेलवे स्टेशन में तीन इंट्री गेट और तीन एक्जिट गेट की व्यवस्था
- टाटानगर स्टेशन में ओला उबर के लिये अलग पार्किंग की व्यवस्था की मांग
शालीमार जयपुर साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन होगा शुरू: सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय मुनका ने बताया कि कई ऐसे सुझाव दिए गए हैं जिसका लाभ रेल और यात्री दोनों को मिलेगा. उन्होंने बताया की महाप्रबंधक अर्चना जोशी ने कहा है कि एक महीने के अंदर शालीमार जयपुर साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. विजय मुनका ने बताया कि इस ट्रेन से यात्री 27 घंटे में टाटानगर से जयपुर पहुंच सकेंगे यात्रियों की संख्या को देखते हुए ट्रेन को नियमित किया जाएगा.