जमशेदपुर: शहर के बिष्टुपुर स्थित चर्च स्कूल बेल्डीह में बारहवीं के 17 बच्चों को जय श्री राम का नारा लगाने के आरोप निष्कासित कर दिया है, जिसके बाद यह मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इस मामले को लेकर मंगलवार को छात्रों के अभिभावकों और विभिन्न हिदूवादी संगठनों ने जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन विरोध जताया.
जानकारी के अनुसार 12वीं में पढ़ने वाले छात्रों का एक समूह स्कूल कैंपस में जय श्री राम का नारा लगा रहे थे. इस बात की जानकारी स्कूल के प्राचार्य एल पीटरसन और अन्य सदस्यों को मिली, जिसके बाद अनुशासन समिति की बैठक हुई, जिसमें 17 छात्रों को 5 दिन के लिए सस्पेंड करने का निर्णय लिया गया और उन्हें स्कूल न आने की हिदायत भी दी गई.
इसे भी पढ़ें:-घूस लेते इंजीनियर गिरफ्तार, एसीबी ने की कार्रवाई
इस मामले में जब स्कूल प्रबंधन से सवाल किया गया तो उन्होंने स्कूल में इस तरह की घटना होने की बात से इनकार कर दिया. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि सभी छात्रों को लाइब्रेरी जाने के लिए कहा गया, लेकिन वे लाइब्रेरी न जाकर हंगामा करने लगे, जब उन्हें हंगामा करने से मना किया गया तो छात्र जय श्री राम के नारे लगाने लगे.