जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब बच्चे भी इस महामारी की चपेट में आने लगे हैं. रविवार को दो बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें एक की उम्र डेढ़ साल और दूसरे की उम्र एक साल है.
और पढ़ें- कोयलांचल में सरयू राय, राज्यसभा चुनाव पर कहा- BJP-JMM के पास संख्याबल पर्याप्त, जीत सुनिश्चित
बच्चे की मां भी संक्रमित
रविवार को पाए गए दो कोरोना संक्रमित बच्चे में से एक बर्मामाइंस तो दूसरा धालभूमगढ़ निवासी है. धालभूमगढ़ के बच्चे की मां भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. इसके अलावा बारीडीह में दो, साकची में एक, मानगो आजादनगर में एक, डुमरिया में एक और घाटशिला में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जो कि प्रवासी हैं. ये हरियाणा, दिल्ली, चेन्नई और मुंबई से लौटे हैं. इन सभी का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में चल रहा है. सभी मरीज सरकारी क्वॉरेंटाइन में भर्ती थे. पूर्वी सिंहभूम जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 179 हो गई है. रविवार को एमजीएम कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में कुल 500 लोगों की जांच हुई. इसमें कोल्हान सहित प्रदेश के दूसरे जिलों का भी रिपोर्ट शामिल है. इधर, जिले में 208 संदिग्ध लोगों का नमूना लिया गया. अबतक जिले से कुल 12705 मरीजों का नमूना लिया जा चुका है. इसमें 11592 का रिपोर्ट आ चुका है. बाकि की जांच प्रक्रिया में है.